इंग्लैंड के खिलाफ 19 सदस्यीय टेस्ट टीम इंडिया घोषित, मिले नए कप्तान और उपकप्तान, तो 5 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू!

author-image
Rubin Ahmad
New Update
19-member team indias probable squad against england-for test series 5 players can be debut

Team India: भारत और इंग्लैंड (IND vs  ENG 2024) के बीच अगले साल जनवरी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सककी है. टीम इंडिया (Team India) इस सीरीज को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेंगी. क्योंकि बेन स्टोक्स समेत कई इंग्लिश खिलाड़ी भारत को उसी के घर में हराने की चेतावनी दे चुके हैं. आइए इस सीरीज से पहले जान लेते हैं कि भारत की संभावित 16 सदस्यीय टीम में किन प्लेयर्स को जगह मिल सकती है और किस खिलाड़ी को मिलेगा डेब्यू कैप?

बुमराह और जडेजा को दी जा सकती है बड़ी जिम्मेदारी

publive-image bumrah and jadeja

वनडे विश्व कप के फाइनल मिली हार के बादटीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा बुरी तरह से टूट चुके हैं, उन्हें कैमरे सामने बहुत आते ही देखा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने उनसे कप्तानी छीन ली है. हार्दिक पांड्या को नया कप्तान नियुक्त कर दिया है. सोशल मीडिया पर खबर यह भी काफी वायरल हो रही है कि रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे पर कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे.

बहरहाल इसका फैसला 26 दिसंबर को सबके सामने आ जाएगा. आखिरकार इंग्लैंड के खिलाफ कौन भारतीय कप्तानी करेंगा? रोहित विदेश दौरे पर कप्तानी नहीं करते हैं तो चयनकर्ता तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह कप्तान और रविंद्र जडेजा को कप्तान नियुक्त कर सकते हैं. यह दोनों खिलाड़ी पहले भी कई मौके पर मैन इन ब्लू के लिए कप्तानी की भूमिका अदा कर चुके हैं.

ये 5 खिलाड़ी Team India के लिए कर सकते हैं डेब्यू

Sarfaraz Khan की अचानक चमकी किस्मत, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के साथ होंगे रवाना Sarfaraz Khan

इस सीरीज में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है. इंग्लैंड खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज में 5 मैच खेले जाएगा. जो करीब 25 दिन तक चलेगे. इस दौरान स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल की टेस्ट में खेलने की. इच्छा पूरी हो सकती है. चहल इस प्रारुप में लंबे समय से इस प्रारुप में डेब्यू करने का सपना देख रहे हैं. इनके अलावा सचिन तेंदुलकर के लाडले बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी टीम इंडिया (Team India) के लिए चुना जा सकता है. उन्होंने डेब्यू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

उन्होंने विजय हजारे में घातक गेंदबाजी करते हुए 6 मैचों में 10 विकेट अपने नाम कर लिए हैं.जिसके चलते उन्हें टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. जबकि प्रियांक पांचाल, सरफराज खान और अभिमन्यु ईश्वरन इस लिस्ट में शामिल है. जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रखा है. इन तीनों खिलाड़ियों के लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया संभावित 16 सदस्यीय दल: भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, यशस्वी जायस्वाल, चेतेश्वर पुजारा  श्रेयस अय्यर, केएल राहल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सरफराज खान, नितीश राणा, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, प्रियांक पांचाल, अभिमन्यु ईश्वरन, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, अर्जुन तेंदुलकर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़ें: “तू अपनी हद में रह समझा..”, कप्तान बनते ही घमंड़ में चुर हुए सर्यकुमार, अर्शदीप की सरेआम बस में कर दी बेइज्जती, VIDEO हुआ वायरल 

Rohit Sharma ravindra jadeja jasprit bumrah Ind vs Eng IND vs ENG 2024