अंतिम 2 टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन की अगुवाई में GT के 5, तो CSK से भी 2 खिलाड़ियों को मौका

Published - 20 Jul 2025, 11:17 AM | Updated - 20 Jul 2025, 01:41 PM

Team India 42

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज़ के अंतिम दो मुकाबलों के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम (Team India) की घोषणा कर दी है। कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में घोषित इस स्क्वॉड में कई नए चेहरे और कुछ पुराने अनुभवी खिलाड़ियों को जगह दी गई है।

खास बात ये है कि इस टीम में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) जैसी आईपीएल फ्रेंचाइजियों से जुड़े कई खिलाड़ियों को मौका मिला है, जो इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में टीम के लिए बड़ा योगदान दे सकते हैं। तो आइए मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम इंडिया (Team India) पर एक नजर डालते हैं..…

अंतिम 2 टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय Team India का ऐलान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज के अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले यह बड़ा ऐलान हुआ है, जो भारतीय टीम की रणनीति में महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत देता है।

इस टीम में युवा प्रतिभा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण देखने को मिल रहा है, जिसमें शुभमन गिल को टीम (Team India) की कमान सौंपी गई है। आगामी टेस्ट मैच के लिए जारी की गई टीम में गुजरात टाइटन्स (GT) के पांच और चेन्नई सुपर किंग्स के दो खिलाड़ियों को मौका मिला है।

गुजरात टाइटंस के 5 खिलाड़ियों को Team India में मिला मौका

23 जुलाई से टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेलेगी। लेकिन इससे पहले भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम में बड़ा बदलाव किया है। दरअसल, बीते वीरवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इंजर्ड हो गए थे, जिसके चलते वह अब मैनचेस्टर टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। जबकि उन्हें इस मैच में जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा था।

ऐसे में अब बीसीसीआई ने 24 साल के युवा गेंदबाज अंशुल कंबोज की सरप्राइज एंट्री की है। आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया था।

CSK के 2 खिलाड़ी हुए टीम में शामिल

अंशुल कंबोज के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं। बात की जाए गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाड़ियों में शुभमन गिल, साई सुदर्शन, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज को मौका मिला है।

गौरतलब यह है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज में भारत इस समय 2-1 से पीछे है। मैनचेस्टर में होने वाला चौथा टेस्ट मैच भारत के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला है। इस मैच में जीत ही भारत को सीरीज में बराबरी करने और अंतिम टेस्ट में निर्णायक मुकाबला खेलने का मौका देगी।

  • मैनचेस्टर टेस्ट से पहले BCCI ने 18 सदस्यीय टीम इंडिया का किया ऐलान, जिसमें कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया।
  • गुजरात टाइटन्स के 5 खिलाड़ी – शुभमन गिल, साई सुदर्शन, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज को टीम में मौका मिला हैं।
  • चेन्नई सुपर किंग्स के 2 खिलाड़ी – रवींद्र जडेजा और अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया गया है। अर्शदीप सिंह के चोटिल होने के बाद अंशुल कंबोज को टीम में जगह दी गई है।
  • भारत फिलहाल टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे, ऐसे में मैनचेस्टर टेस्ट 'करो या मरो' मुकाबला साबित होगा, जहां जीत ही टीम को सीरीज में बनाए रख सकती है।

चौथे टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय Team India

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अंशुल कम्बोज, कुलदीप यादव.

यह भी पढ़ें: धोनी के खास चेले पर मेहरबान हुए कोच गंभीर, रातों-रात कराई मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया में एंट्री

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर