Cricket: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार होते हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से स्वयं का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखवा लिया है. जब-जब क्रिकेट (Cricket) के इतिहास के पन्नों को दोहराया जाएगा. तब-तब मास्टर ब्लास्टर का सबसे ऊपर आएगा.
उन्होंने क्रिकेट जगत में कई ऐसे बड़ कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं. जिन्हें तोड़ने किए कई दशक लग सकते हैं! आज हम आपको यानी 18 दिसंबर से जुड़ी एक दिलचस्प किस्से बारे में बताएंगे. जिसने फैंस के लिए क्रिकेट (Cricket) की दुनिया में एक नई इमारत लिख दी थी. आइए जानते हैं आखिरकार 18 दिसंबर का भारतीय क्रिकेट से क्या कनेक्शन है?
18 दिसंबर का भारतीय Cricket से है गहरा रिश्ता
भारत एक मात्र विश्व में ऐसा देश है जहां क्रिकेट (Cricket) खेला ही नहीं बल्कि पूजा भी जाता है. भारत में क्रिकेट को त्योहार की तरह सेलिब्रेट किया जाता है. जब भारत और पाकिस्तान की टीमें 22 गज कि पिच पर होती है तो मानों दुनिया थम सी जाती है.
आज ही यानी 18 दिसंबर को पड़ोसी मुल्क में एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी ने एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू किया. जिसके आज भगवान के नाम से भी जाना जाता है. वह प्लेयर कोई ओऱ नहीं बल्कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) है. जिन्होंने 18 दिसंबर को 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया. जिसके बाद सचिन ने कभी पीछे मुंडकर नहीं देखा.
डेब्यू में जीरों पर आउट हो गए थे 16 साल के सचिन
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने जब पाकिस्तान के खिलाफ ODI डेब्यू कर रहे थे. उस समय भारतीय टीम में दिग्गज खिलाड़ी क्रिस श्रीकांत (कप्तान), रमन लांबा, नवजोत सिद्धू और मोहम्मद अज़हरुद्दीन खेल रहे थे. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि 16 साल का छोटे से कद का लड़का आने वाले दिनों में क्रिकेट की दुनिया पर राज करेगा. फैंस इस युवा खिवाड़ी के नाम की माला जपेंगे
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भले अपने डेब्यू मैच में पाकिस्तान के खिलाफ वकार युनूस की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे अधिक 2526 रन बनाए इस दौरान उनके बल्ले से 16 अर्धशतक और4 शतक भी देखने को मिले और 141 रनों की सर्वाधिक रनों की पारी भी खेली.
सचिन के नाम 34357 रन, 100 शतक और 164 अर्धशतक
उसके बाद जैसे- जैसे सचिन को मौके मिलते गए उन्होंने दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को अपने घुटने लाकर खड़ा कर दिया. सचिन को आउट करने के लिए पाकिस्तान समेत दुनिया की सभी टीमों को प्लानिंग करनी पड़ती थी. आगे चलकर वसीम अकसम, वकार और सकलैन मुश्ताक जैसे धाकड़ पाक गेंदबाजों ने सचिन की बल्लेबाजी को लोहा माना. बता दें कि सचिन ने टीम इंडिया के लिए कुल 664 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 782 पारियों में उन्होंने 48.52 की औसत से 34357 रन बनाए. ज इसमें उन्होंने 100 शतक और 164 अर्धशतक लगाए हैं. जो अपने आप में एक इतिहास है.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा और युवराज पर फिदा हुई पंजाब किंग्स, IPL 2024 ऑक्शन से पहले किया ऐसा ऐलान, नीता अंबानी की भी उड़ी नींद