ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमी फाइनल मैच से पहले आगे आये सचिन तेंदुलकर झूलन गोस्वामी को दिया जीत का मन्त्र
Published - 19 Jul 2017, 10:49 AM

भारत के क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की प्रंशसा की है। आपको बता दें, झूलन गोस्वामी भारतीय महिला क्रिकेट की एक हरफनमौला खिलाड़़ी है जो क्रिकेट की तीनों फॉर्मेटों में खेलती हैं। इसके अलावा वे घरेलू क्रिकेट बंगाल की तरफ से खेलती हैं। आईसीसी महिला विश्व कप के मौजूदा संस्करण में भारत की महिला क्रिकेट टीम असाधारण क्रिकेट खेल रही है। किसने क्या कहा: भारतीय महिला टीम ने न्यूज़ीलैंड को 186 रनों से हरा बनाया सेमीफाइनल में जगह,अश्विन से सहवाग तक सभी ने दी बधाई
झूलन गोस्वामी ने दिखाया असाधारण खेल
भारत की हरफनमौला महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी ने अपनी असाधारण क्रिकेट कौशल से विपक्षी टीम को अचंभित कर दिया। जिसके बाद सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों ने उनकी प्रशंसा की।आपको बता दें, भारत का सेमीफाइनल 20 जुलाई को है। झूलन गोस्वामी ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए भारत की महिला क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा उन्होने 162 मैचों में 22.33 के औसत से 190 विकेट लिए।
अाईसीसी की महिला क्रिकेट टीम में उनके नाम कई रिकार्ड भी मौजुद है, जिसमें सबसे ज्यादा वनडे महिला क्रिकेट में विकेट लेने का है। इसके अलावा बल्लेबाजी में भी एक अच्छे फिनिशर की भूमिका निभाती हैं और समय समय पर टीम को मुसीबतों से निकालकर जीत भी दिलाई हैं।अफ्रीका नहीं जाएगी ऑस्ट्रेलिया ए की टीम, वेतन विवाद के चलते लेना पड़ा यह कठिन निर्णय
सचिन ने फेसबुक पोस्ट कर की प्रशंसा
भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने सेमीफाइनल से पहले महिला क्रिकेट टीम को प्रोत्साहन देने के लिए नीले रंग की जर्सी में झूलन गोस्वामी की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें वे झूलन की प्रंशसा के साथ उनके संघर्ष के बारे की भी बातें बतायी। जिसके लिए झूलन गोस्वामी ने धन्यवाद कहा और पोस्ट के लिए खुशी जाहिर की। सचिन ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि,‘युवा झूलन गोस्वामी ने अपने संघर्ष के दिनों का सामना किया और सभी बाधाओं को पार किया इसके इतर उनके घरवालों ने सोचा की क्रिकेट उनके लिए आदर्श पैसा नहीं है। संघर्ष के दिनों में 80 किलोमीटर का सफर करती थी। वह शहर के लिए स्थानीय ट्रेन लेने के लिए सुबह 4:30 बजे उठ जाती थी। इसके अलावा उन्होने कहा कि खेल के लिए आपका जुनून आपके जबरदस्त प्रदर्शन से ही दिखायी देता है। आप वास्तव में एक प्रेरणा की स्त्रोत हैं।’