18 साल के इस भारतीय खिलाड़ी ने क्रिकेट की पिच पर मचाया आतंक, 93 चौके-छक्के जड़ बना डाले 498 रन
Published - 25 Sep 2024, 08:58 AM

इस भारतीय खिलाड़ी (Indian Cricketer) ने अपनी दमदार पारी के दम पर क्रिकेट जगत में कोहराम मचा दिया है। इस खिलाड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया जिसके सामने विपक्षी टीम टिक ही नहीं पाई।
गुजरात के इस 18 साल के बल्लेबाज का नाम द्रोण देसाई है। स्थानीय टूर्नामेंट में अपने स्कूल की तरफ से खेलते हुए द्रोण देसाई ने 498 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी के सामने दूसरी टीम ने घुटने टेक दिए। आपको बता दें यह मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया है।
यह भी पढ़िए- 27 सितंबर से नहीं शुरू होगा IND vs BAN सीरीज का दूसरा टेस्ट, इस वजह से फैंस के अरमानों पर फिरेगा पानी
18 साल का दमदार Indian Cricketer
गुजरात के द्रोण देसाई (Drona Desai) ने अहमदाबाद में हुए स्थानीय टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाज कर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। इस भारतीय बल्लेबाज (Indian Cricketer) ने अपनी पारी के दौरान गेंदबाजों की जमकर धुलाई की है। पारी में 498 रन बनाने के लिए उन्होंने 320 गेंदों का सामना किआ और 155.62 के स्ट्राइक रेट से धमाकेदार बल्लेबाजी की। उनकी इस पारी की बदौलत उनकी टीम ने 844 रन का स्कोर खड़ा किया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 93 चौके-छक्के जड़े।
द्रोण देसाई की ऐतिहासिक पारी
बारतीय बल्लेबाज (Indian Cricketer) द्रोण देसाई की यह पारी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है। उनकी इस 498 रनों की पारी की बदौलत उनकी टीम ने मैच में जीत हासिल की। विपक्षी टीम के दोनों स्कोर को मिला भी दिया जाए तो वो अकेले द्रोण के स्कोर के आस पास भी नजर नहीं आती है। इससे पहले साल 2013 के एक स्थानीय टूर्नामेंट में पृथ्वी शॉ भी 546 रन बना चुके हैं।
शानदार पारी के बाद भी निराश द्रोण देसाई
इस मैच में ऐतिहासिक पारी खेलने के बाद भी द्रोण देसाई अपने आप से निराश नजर आए। दरअसल, 500 रन का जादुई आंकड़ा छूने से वो मजह दो रनों से चूके गए। इसी के चलते आउट होने के बाद उन्हें निराशा हुई। जादुई आंकड़े के इसतने करीब आने के बाद उसे पाने से चूक जाना उन्हेंन बिल्कुल पसंद नहीं आया। आपको बता दें उनकी इस पारी की बदोलत उनकी टीम जेवियर्स ने एक पारी और 712 रन से जीत दर्ज की।
Tagged:
Domestic Cricket indian cricket Drona Desai