18 छक्के- 30 चौके... इंग्लैंड ने टी20 मैच में मचाई तबाही, अफ्रीकी गेंदबाजों को कूट-कूटकर बना डाले 300 से ज्यादा रन

Published - 13 Sep 2025, 10:22 AM | Updated - 13 Sep 2025, 11:01 AM

18 छक्के- 30 चौके... England ने टी20 मैच में मचाई तबाही, अफ्रीकी गेंदबाजों को कूट-कूटकर बना डाले 300 से ज्यादा रन
18 छक्के- 30 चौके... England ने टी20 मैच में मचाई तबाही, अफ्रीकी गेंदबाजों को कूट-कूटकर बना डाले 300 से ज्यादा रन

England : साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड (England) के दौरे पर है. जहां पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई. जिसमें 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. वहीं अब 3 मैचों की टी20 सीरीज जारी है. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 सितंबर को मैनचेस्टर में खेला गया.

इस मैच में इंग्लैंड (England) के बल्लेबाजों का कहर देखने को मिला. मात्र 120 गेंदों में 2 विकेट के नुकसान पर 304 रन ठोक दिए. जिसमें फिल साल्ट (Phil Salt) ने 141 और जोस बटलर (Jos Buttler) ने 83 रनों की तूफानी पारी खेल साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के होश उड़ा दिए.

England ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 120 गेंदों में ठोके 304 रन

शनिवार को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच खेला गया. यह मैच एक पैसा वसूल मैच देखने को मिला. फैंस को चौके छक्कों (18 छक्के- 30 चौके) की बारिश देखने को मिली. बता दें कि एक टी20I पारी में किसी टीम द्वारा लगाए गए दूसरे सबसे अधिक चौके हैं. बता दें कि इंग्लैंड (England) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टी20 प्रारूप में इतिहास की एक नई इमारत लिख डाली.

जहां कुछ टीमें 50 ओवर के मैच में 300 रनों का आंकड़ा पार नहींकर पाती है तो वहीं इंग्लैंड (England) ने टी20 प्रारूप में बड़ी आसानी से 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया.यह टी टी20 क्रिकेट के इतिहास में तीसरा किसी टीम का सबसे बड़ा स्कोर हैं. इससे पहले साल 2023 में नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे. जबकि पिछले साल जिम्बाब्वे ने गम्बिया के वरूद्ध 344 रन का रिकॉर्ड कायम किया था.

T20I में सर्वोच्च स्कोर

टीमकुलख़िलाफ़कार्यक्रम का स्थानवर्ष
ज़िम्बाब्वे344/4गाम्बियानैरोबी (रुआराका)2024
नेपाल314/3मंगोलियापरमवीर2023
इंगलैंड304/2दक्षिण अफ्रीकामैनचेस्टर2025
भारत297/6बांग्लादेशहैदराबाद2024
ज़िम्बाब्वे286/5सेशल्सनैरोबी (जिम)2024
भारत283/1दक्षिण अफ्रीकाजोहानसबर्ग2024
अफ़ग़ानिस्तान278/3आयरलैंडदेहरादून2019

इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 146 रनों से दी शिक्सत

इंग्लैंड (England) की टीम ने साउथ अफ्रीका का सामने जीत के लिए 305 रनों का पहाड़ जैसा विशाल स्कोर रखा. जिसका पीछा करते हुए अफ्रीका की टीम 16.1 ओवर में 158 रन ही बना सकी और 146 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि कप्तान ऐडन मार्कराम ने 20 गेंदों में सर्वाधिक 41 रनों की पारी खेली.

उनके अलावा टॉप ऑर्डर से लेकर मध्य क्रम पूरी तरह से रन बनाने में विफल रहा. जोफ्रा आर्चर ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 3 ओवर में 25 दिए और 3 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. जबकि सैम करन, लैम डसून और विल जैक ने 2-2 विकेट अपने नाम किए

फिल साल्ट ने 39 गेंदों में ठोका तूफानी शतक

फिल साल्ट (Phil Salt) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि टी20 प्रारूप में उनसे बेहतर बल्लेबाज कोई नहीं. इस प्रारूप में 5 शतक लगाना किसी भी खिलाड़ी के आसान नहीं होता है. मगर फिल साल्ट ने यह करिश्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में कर दिया. उन्होंने अपने टी20 किरयर का पांचवां साउथ अफ्रीका के खिलाफ जड़ दिया.

इस दौरान उन्होंने अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई उन्होंने मात्र 39 गेंदों में अपना शतक पूरा. इस दौरान फिल साल्ट 60 गेंदों में 141 रन बनाकर नाबाद रहे. उनकी इस पारी में 15 चौके और 8 छक्के देखने को मिले. फिल साल्ट इस पारी के साथ इंग्लैंड (England) के लिए टी20 प्रारूप में सबसे ज्याजा रन बनाने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज भी बन गए

इंग्लैंड के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

खिलाड़ीअंकख़िलाफ़कार्यक्रम का स्थानवर्ष
फिल साल्ट141*दक्षिण अफ्रीकामैनचेस्टर2025
फिल साल्ट119वेस्ट इंडीजतारूबा2023
एलेक्स हेल्स116*श्रीलंकाचटगाँव2014
फिल साल्ट109*वेस्ट इंडीजसेंट जॉर्ज2023
डेविड मालन103*न्यूज़ीलैंडनेपियर2019
फिल साल्ट103*वेस्ट इंडीजब्रिजटाउन2024
लियाम लिविंगस्टोन103पाकिस्ताननॉटिंघम2021
जोस बटलर101*श्रीलंकाशारजाह2021

जोस बटलर ने 18 बॉल में जड़ी फिफ्टी

इंग्लैंड (England) के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का भी कहर देखने को मिला. बटलर ने भी दूसरे छोर से अफ्रीकन गेंदबाजों पर बिल्कुल भी रहम नहीं खाया. उन्होंने आक्राम बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा.

मगर बटलर अपना शतक पूरा करने से चूक गए. जोस बटलर ने 30 गेंदों में 276.67 के स्ट्राइक रेट से 83 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 7 छक्के देखने को मिले.

यह भी पढ़े : "हम उन्हें आसानी से हरा देंगे..." IND vs PAK से पहले सलमान अली आगा ने भरी हुंकार, टीम इंडिया को सरेआम दी चुनौती

Tagged:

England Cricket Team jos buttler ENGLAND Philip Salt England vs South Africa ENG vs SA 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

इंग्लैंड के टी20 प्रारूप में सबसे बड़ा स्कोर करने वाला इंग्लिश बल्लेबाज फिल साल्ट हैं. जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2025 मे नाबाद 141 रनों की पारी खेली थी.

इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2025 में टी20 प्रारूप में 304 से अधिक रन बनाए हैं.