एशिया कप खत्म होते ही अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, 8 दिग्गज बाहर, तो गिल बने कप्तान, ऐसी है 17 सदस्यीय टीम

author-image
Rubin Ahmad
New Update
एशिया कप खत्म होते ही अफगानिस्तान के खिलाफ 17 सदस्यीय Team India का ऐलान, 8 दिग्गज हुए बाहर, तो गिल को मिली कप्तानी, रिंकू-हर्षल-उमरान की हुई वापसी

Team India: टीम इंडिया (Team India) का शेड्यूल इस साल काफी टाइट है. भारतीय खिलाड़ी लगातार एक के बाद एक टूर्नामेंट खेल रहे हैं. इस साल के अंत में विश्व कप की शुरुआत होने जा रही है. फिर अगले साल जनवरी में अफगानिस्तान के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. ऐसे में चयनकर्ता सीनियार खिलाड़ियों को आराम देते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी B टीम को मैदान पर उतार सकते हैं. जिसमें सलामी बल्लेबाज गिल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. आइए इस टी20 सीरीज से पहले जान लेते हैं कि अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित 18 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है?

शुभमन गिल को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

Shubman Gill Shubman Gill

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) इन दिनों अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया में परमानेंट जगह बना लगी है. उन्हें लगातार तीनों प्रारुपों में मौके मिल रहे हैं. यही कारण है कि गिल ने साल 2023 में एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 शतक जड़ दिए हैं.

उन्होंने इस मामले में विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है. ऐसे में 2024 में  अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जानी वाली टी20 सीरीज में रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी जा सकती है. सुनील गावस्कर लेकर कई बड़े दिग्गज उन्हें टीम इंडिया के भविष्य का कप्तान बता चुके हैं. हो सकता है कि गावस्कर यह भविष्यवाणी अफगानिस्तान के खिलाफ सच साबित हो जाए.

रिंकू सिंह-हर्षल पटेल और उमरान के पास बड़ा मौका

Umran Malik Umran Malik

टीम इंडिया (Team India) के सबसे युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया में जगह बनाई है. उन्होंने हाल ही में बुमराह की कैंप्टेंसी में आयरलैंड के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया था. पहले मैच में बैटिंग नहीं आ सकी. लेकिन उन्होंने दूसरे मुकाबले गैम चेंजर पारी खेली. जिसकी वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. जिसके चलते उन्हें एकदिवसीय क्रिकेट में भी खेलने का मौका मिल सकता है.

इनके अलावा तेज गेंदबाज उमरान मलिक और हर्षल पटेल की वापसी हो सकती है. यह दोनों खिलाड़ी इन दिनों टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं है. मगर अफगानिस्तान के खिलाफ सीनियर गेंदबाजों को रेस्ट दिया जाता है तो इन दोनों खिलाड़ियों की किस्मत खुल सकती है. टी20 प्रारुप में हर्षल और उमरान विकेट चटकाने में माहिर हैं.

इन 8 दिग्गज खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम

IND vs SL

अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुुर, कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों आराम दिया जा सकता है. क्योंकि अगले साल 2024 में टी 20 विश्व कप खेला जाना है. जिसकी वजह से चयनकर्ता सीनियर खिलाड़ियो रेस्ट देकर अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकते हैं. जिसमें थ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, युज़वेंद्र चहल, आवेश खान, मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ियों को बड़ा मौका दिया जा सकता है.

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित 18 सदस्यीय दल : शुभमन गिल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, रविचंद्रन अश्वीन, युज़वेंद्र चहल, आवेश खान, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, उमरान मलिक, हर्षल पटेल.

यह भी पढ़े: रोहित-विराट ने उड़ाया लंका का मजाक, तो दासुन शनाका के चेहरे पर पसरा मातम, भारत की जीत के जश्न का VIDEO वायरल

team india indian cricket team IND vs AFG shubman gill harshal patel Rinku Singh IND vs AFG 2024