एशिया कप 2025 में संजू सैमसन को बड़ी जिम्मेदारी, श्रेयस-शुभमन की वापसी, 18 सदस्यीय टीम आई सामने

Published - 07 Aug 2025, 03:20 PM | Updated - 07 Aug 2025, 04:06 PM

Asia Cup 2025 2

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का जोश अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होने वाला है, जिसे लेकर भारतीय दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लगभग दो वर्षों के लंबे अंतराल के बाद आयोजित की जा रही इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का सभी को बेसब्री से इंतजार है।

इस बीच टीम इंडिया को लेकर बड़ा अपडेट सामने आई है। भारतीय टीम मैनेजमेंट अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अहम भूमिका सौंपने की योजना बना रहा है। वहीं, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की भी टी20 स्क्वॉड में वापसी की प्रबल संभावना है।

Asia Cup 2025 में संजू सैमसन को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। इस बार टूर्नामेंट का रोमांच दुगुना होने वाला है। दरअसल, टूर्नामेंट के 17वें संस्करण में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के पांच पूर्ण सदस्य यानी भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान टूर्नामेंट में सीधे क्वालीफाई कर चुके हैं।

इनके अलावा संयुक्त अरब अमीरात (UAE), ओमान और हांगकांग ने एसीसी पुरुष प्रीमियर कप 2025 में शीर्ष तीन में रहते हुए टूर्नामेंट का टिकट हासिल किया है। बता दें कि पिछली बार जब एशिया कप का आयोजन हुआ था तो तब भारत खिताब जीतने में सफल रहा था। ऐसे में उसका लक्ष्य अपना खिताब बचाने का होगा। वहीं, अब भारतीय फैंस के लिए टीम को लेकर बड़ी खबर आई है।

Asia Cup 2025 के लिए होगी गिल-अय्यर की वापसी

हाल ही में मिली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया के विकेटकीपिंग विकल्प के तौर पर संजू सैमसन को प्राथमिकता दी जा सकती है। युवा बल्लेबाज़ और विकेटकीपर ऋषभ पंत की इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भागीदारी संदिग्ध मानी जा रही है। इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान उनके दाएं पैर में गंभीर चोट लग गई थी, जिसके चलते वह अंतिम मुकाबले से बाहर हो गए थे।

इसी कारण संभावना जताई जा रही है कि उनकी अनुपस्थिति में संजू सैमसन को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। लेकिन अभी तक ऋषभ पंत के एशिया कप 2025 से बाहर होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

लंबे समय से चल रहे हैं टीम से बाहर

संजू सैमसन का भारत के लिए टी20 में प्रदर्शन कमाल का रहा है। इस प्रारूप में उन्होंने 42 मैच खेले हैं, जिसकी 38 पारियों में वह तीन शतक की मदद से 861 रन बना पाए हैं। एशिया कप 2025 के लिए शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की भी टीम इंडिया में वापसी की संभावना जताई जा रही है।

इन दोनों खिलाड़ियों को इस फॉर्मेट से बाहर हुए लंबा समय हो चुका है। जहां श्रेयस अय्यर ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला दिसंबर 2023 में खेला था, जबकि शुभमन गिल जुलाई 2024 में नजर आए थे। लिहाजा, अब इन दोनों खिलाड़ियों से आगामी एसीसी टूर्नामेंट में धुआंधार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

  • एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के साथ-साथ यूएई, ओमान और हांगकांग ने क्वालीफाई कर टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की की है।
  • भारतीय टीम प्रबंधन एशिया कप 2025 के लिए विकेटकीपिंग के लिए संजू सैमसन को प्राथमिकता दे सकता है।
  • शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की टी20 टीम में वापसी की पूरी संभावना है। दोनों लंबे समय से इस फॉर्मेट से बाहर हैं और अब एक मजबूत वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
  • भारतीय टीम की आधिकारिक घोषणा अगस्त के तीसरे सप्ताह में होने की संभावना है, जिसमें कई नए और पुराने चेहरों को मौका मिल सकता है।

Asia Cup 2025 के लिए भारत की संभावित टीम: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रियान पराग, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

क्रुणाल पंड्या की एशिया कप 2025 में एंट्री, श्रेयस-संजू को भी बड़ी जिम्मेदारी, 15 सदस्यीय टीम आई सामने

डिसक्लेमर: यह लेख संभावित चयन और अटकलों पर आधारित है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) द्वारा आधिकारिक टीम की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। इसमें उल्लिखित खिलाड़ी, कप्तान या टीम संयोजन केवल मीडिया रिपोर्ट्स, क्रिकेट विशेषज्ञों और चयन समीक्षाओं पर आधारित अनुमान हैं। जब तक बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाती, तब तक इस जानकारी को अंतिम या सुनिश्चित न माना जाए।

Tagged:

shubman gill team india shreyas iyer Sanju Samson Asia Cup 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर