ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा, श्रेयस अय्यर बने कप्तान, 4 ओपनर को मौका
Published - 26 Aug 2023, 04:11 AM

Table of Contents
Team India: एशिया कप 2023 के बाद टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 मैचो की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. विश्व कप 2023 से पहले यह दौरा दोनों टीमें के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा. इस सीरीज के जरिए दोनों टीमें एक दूसरे की कमियों से अवगत हो जाएंगी. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आइए इस लेख के जरिए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभावित 18 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है?
श्रेयस अय्यर को मिल सकती टीम की कमान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर को कप्तान के तौर पर चुना जा सकता है. क्योंकि एशिया कप से पहले आयरलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की बतौर कप्तान वापसी हुई है. इस सीरीज में बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा कि बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया (Team India) में एंट्री हो सकती है. क्योंकि अय्यर आईपीएल में दिल्ली और केकेआर जैसी बड़ी टीमों के लिए कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं. इसके साथ ही कई दिग्गजों का मानना है कि उन्हें आने वाले समय में टीम इंडिया के भविष्य कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है.
इन 4 ओपनिंग खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
टीम इंडिया (Team India) अपने बैटिंग ऑर्डर को लेकर काफी उलझी हुई है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहलेओपनिंग के लिए कई बड़े खिलाड़ियों ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है. शुभमन गिल लंबे समय से भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.लेकिन यशस्वी जायसवाल के डेब्यू के बाद उनकी पॉजिशन पर खतरा मंडराने लगा है.
इस खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. जबकि ईशन किशन और केएल राहुल भी ओपनिंग के लिए बड़े दावेदार माने जाते रहे हैं. ऐसे में यह कह पाना अभी से थोड़ा मुश्किल हो सकता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कौन-सी सलामी जोड़ी मैदान पर नजर आएगी.
इन ऑलराउंडर के साथ उतर सकती है Team India
मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) मे ऑलराउंडरों की भरमार है. हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा मैंन ऑलराउंडरों में एक हैं. अगर इन दोनों खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आराम दिया जाता है तब भी भारत इन 3 ऑलराउंडरों को 18 सदस्यीय दल में शामिल कर सकता है.
वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा और शिवम दुबे को वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है. तीनों ही खिलाड़ी बैटिंग और बॉलिंग में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाते हैं. अगर इन प्लेयर्स को मौका मिलता है तो यह ऑलराउंडर्स मेजबान टीम के लिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी में घातक हो सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे के लिए संभावित 18 सदस्यीय Team India: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर) तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल.
यह भी पढ़े: ईशान किशन ने बीच सड़क मचाया बवाल, सूर्यकुमार यादव ने चुपके से बनाई VIDEO, देखकर हर कोई रह गया दंग
Tagged:
kl rahul ISHAN KISHAN ind vs aus odi series 2023 shreyas iyer india cricket team ind vs aus