Team India: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 23 जून से 30 जून 2023 के बीच होने वाली थी लेकिन दोनों क्रिकेट बोर्ड ने आपसी समहति से इस दौरे को कुछ महीने के लिए स्थगित कर दिया. अब बीसीसीआई के सचिव जय शाह भारत-अफगानिस्तान दौरे को हरी झंडी दिखा दी है. जय शाह ने कहा है कि 3 मैचों की वनडे सीरीज अब 2023 में न होकर जनवरी 2024 में खेली जाएगी. इसका अर्थ ये हुआ कि ये सीरीज अब वनडे विश्व कप के बाद खेली जाएगी. उस समय तक टीम इंडिया (Team India) का स्वरुप काफी अलग होगा. आईए देखते हैं अफगानिस्तान दौरे के लिए 18 सदस्यों वाली भारतीय टीम कैसी हो सकती है.
शुभमन गिल हो सकते हैं कप्तान
वनडे विश्व कप के बाद होने वाले अफगानिस्तान सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के कप्तान के रुप में शुभमन गिल के नाम का ऐलान हो सकता है. वैसे भी इस युवा खिलाड़ी को भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान के रुप में देखा जा रहा है. इसलिए विश्व कप के बाद उन्हें कप्तानी का अनुभव देना जरुरी है.
इन सीनियर खिलाड़ी की होगी वापसी
अफगानिस्तान सीरीज के दौरान सीनियर खिलाड़ी को शिखर धवन को एकबार फिर टीम में मौका दिया जा सकता है. वे शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज खान और संजू सैमसन भी टीम का हिस्सा होंगे. अजिंक्य रहाणे, के एल राहुल, ईशान किशन, विजयशंकर, ऋतुराज गायकवाड़, अक्षऱ पटेल, दीपक हुड्डा को मौका दिया जा सकता है.
इन गेंदबाजों को मिलेगा मौका
अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में 4 तेज गेंदबाजों और 3 स्पिनर्स को मौका दिया जा सकता है. 4 तेज गेंदबाज होंगे अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मोहसिन खान वहीं 3 स्पिनर्स के रुप में रवि विश्नोई, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को मौक मिल सकता है.
अफगानिस्तान सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, के एल राहुल, ईशान किशन, विजयशंकर, ऋतुराज गायकवाड़, अक्षऱ पटेल, दीपक हुड्डा, सरफराज खान, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मोहसिन खान, रवि विश्नोई, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
ये भी पढ़ें- आयरलैंड दौरे के लिए चुनी गई 17 सदस्यीय टीम इंडिया, हार्दिक पांड्या की जगह इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान