ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, सूर्या-संजू को मिला आखिरी मौका, तो ये दिग्गज हुए बाहर

Published - 12 Aug 2023, 12:16 PM

18-member Team India announced for ODI against Australia Suryakumar Yadav and Sanju Samson got a cha...

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप 2023 के बाद और वनडे विश्व कप 2023 के पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. 22 से लेकर 27 सितंबर तक भारत में ही खेली जानी वाली ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. विश्व कप से पहले इसे एक अभ्यास की तरह माना जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में जीत दर्ज कर टीम इंडिया विश्व (Team India) कप में बढ़े हुए आत्म विश्वास के साथ उतरेगी.

विश्व कप में भी भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ ही है. इसलिए वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है जो विश्व कप के प्रबल दावेदार हैं. आईए देखते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में किन 18 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.

रोहित शर्मा की कप्तानी की परीक्षा

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान होंगे. ऑस्ट्रेलिया जब पिछली बार भारत आई थी तो वनडे सीरीज में विजयी रही थी इसलिए इस बार जबकि विश्व कप से ठीक पहले ये सीरीज हो रही है, तो रोहित शर्मा बतौर कप्तान इसमें जीत दर्ज करना चाहेंगे. उनके साथ शुभमन गिल, विराट कोहली, के एल राहुल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है. वहीं ईशान किशन और संजू सैमसन के रुप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज हो सकते हैं.

इन 4 ऑलराउंडर्स को भी मौका मिलने की है उम्मीद

Hardik Pandya
Hardik Pandya

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर के रुप में तीन ऑलराउंडर्स को मौका दिया जा सकता है. संभवत: ये तीनों विश्व कप टीम में भी शामिल होंगे. ये तीनों खिलाड़ी गेंद और बल्ले से मैच का रुख भारत की पक्ष में मोड़ने की क्षमता रखते हैं और पूर्व में कई बार ये काम कर चुके हैं. इसलिए विश्व कप से पहले इन्हें अभ्यास दिया जाएगा.

4 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर सकते है स्क्वॉड में जगह

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में 4 तेज गेंदबाजों और 2 स्पिनर को मौका दिया जा सकता है. तेज गेंदबाज के रुप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार तो स्पिनर के रुप में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है.

वनडे सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार.

ये भी पढ़ें- एशिया कप से पहले द्रविड़ को BCCI ने दिया झटका, VVS लक्ष्मण नहीं इस 50 साल के अनजान दिग्गज को बनाया टीम का नया हेड कोच

Tagged:

team india Suryakumar Yadav ind vs aus Sanju Samson