वर्ल्ड कप के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान, अगरकर ने इन 5 युवा खिलाड़ियों को दी टीम में जगह, बुमराह को मिली बड़ी जिम्मेदारी

author-image
Nishant Kumar
New Update
18-member team announced for World Cup 2023 Jasprit Bumrah gets big responsibility

वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होगा. वहीं, टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर से खेला जाएगा. भारत अपने टूर्नामेंट की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलकर करेगा. इस बीच अब भारतीय फैंस के मन में ये सवाल चल रहा है कि अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए किस खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह देगी. ऐसे में आइए जानने की कोशिश करते हैं कि इस बड़े आयोजन के लिए किन 18 सदस्यों को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है.

ये खिलाड़ी World Cup 2023 के लिए टीम में शामिल होंगे

World Cup 2023 खत्म होते ही टीम इंडिया से बाहर होंगे ये 8 दिग्गज, BCCI नए चेहरों को मौका 'नई सेना' करेगा तैयार 

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) भारत में खेला जाना है, जिसके चलते पिच और बाउंड्री को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया 5 युवा बल्लेबाजों को टीम में चुन सकती है, जिसमें टीम इंडिया के कई स्टार बल्लेबाज शामिल हो सकते हैं. जैसे कि शुबमन गिल, ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज का नाम इस मेगा इवेंट की टीम में होगा. वहीं, मध्यक्रम बल्लेबाजी के लिए केएल राहुल, श्रेयस अय्यर सूर्यकुमार यादव को टीम में चुना जा सकता है.

उप कप्तानी संभाल सकते हैं जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah

इसके अलावा वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें तो यह जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर रहेगी. वही उप-कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह संभाल सकते हैं. बता दें कि उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी भी की है. ऐसे में टीम प्रबंधन उन पर भरोसा कर सकता है. अगर ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात करें तो टीम इंडिया की टीम में तीन बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है. इनमें हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा और अक्षर पटेल का नाम लिया जा सकता है.

टीम में 7 गेंदबाज शामिल होंगे

भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया की 18 सदस्यीय टीम में माना जा रहा है कि कुल 7 मुख्य गेंदबाजों को टीम में शामिल किया जा सकता है. जिसमें 5 तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर को मौका दिया जा सकता है. आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की टीम में तेज गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया जा सकता है. जबकि स्पिनरों में कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है.

World Cup 2023 के लिए संभावित 18 सदस्यीय टीम इंडिया

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, रवींद्र जड़ेजा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा.

ये भी पढ़ें : हेडकोच से बगावत पर उतरा टीम इंडिया का उपकप्तान, गिनाने लगा बिना कोच के खेलने के फायदे, बातों में कितना दम!

team india hardik pandya jasprit bumrah ISHAN KISHAN World Cup 2023