मैनचेस्टर टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, इन 2 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू का मौका

Published - 15 Jul 2025, 10:14 AM | Updated - 15 Jul 2025, 10:32 AM

Manchester Test  के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, इन 2 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू का मौका

Manchester Test : भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीसरा टेस्ट लंदन, लॉर्ड्स में खेला गया. भारत को इस रोमांचक मुकाबले में अंत में 22 रनों से सामना करना पड़ा. इसी के साथ मेजबान टीम इंग्लैंड ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज पर 2-1 से बढ़त बना ली है.

वहीं अब इस टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर (Emirates Old Trafford, Manchester) में 23 जुलाई से खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया का स्क्वाड जान ले. युवा कप्तान शुभमन गिल मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में 2 खिलाड़ियों को टेब्यू का चांस दे सकते हैं.

Manchester Test से पहले जान लें भारत का स्क्वाड

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज और रोमांचक हो चली है. चौथा टेस्ट मैनचेस्टर (Manchester Test) में होगा. इस मुकाबले में दोनों टीमें जीत के लिए पूरी जान लगा देंगी. बता दें कि बेन स्टोक्स की पूरी कोशिश रहेगी कि मैनचेस्टर को फतह कर सीरीज पर कब्जा जमाया जाए.

जबकि शुभमन गिल एंड कंपनी हर हाल में चौथे टेस्ट को जीतकर सीरीज बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. उससे पहले भारत के स्क्वाड के बारे में जान लें कि 18 सदस्यीय स्क्वाड में कोई बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन, ऋषभ पंत की चोट ने भारत की समस्या को दोगुना कर दिया है. वो चौथे और निर्णायक टेस्ट में खेलते हुए नजर आएंगे नहीं इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

इन 2 खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका

भारतीय टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड में शानदार बल्लेबाजी ही नहीं कप्तानी का भी परिचय दिया है. उन्होंने अनुभवी इंग्लैंड के सामने युवा खिलाड़ियों के साथ डटकर सामना किया है. इंग्लैंड को हर मैच में जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी है. भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों के इंग्लिश टीम की नाक में दम कर दिया.

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में 2 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है. हम बात कर रहें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन की. दोनों खिलाड़ी पिछले 3 टेस्ट से बेंच गर्म कर रहे हैं. उन्हें मैनचेस्टर में सफेद जर्सी में पर्दापण का मौका मिल सकता है.

लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने जीत दर्ज कर टीम इंडिया का हाल किया बेहाल, WTC POINTS TABLE में इस नंबर पर घिसका भारत

शुभनमन गिल प्लेइंग-11 में कर सकते हैं ये 2 बदलाव

भारतीय कप्तान मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में प्लेइंग-11 में 2 बदलावों के साथ मैदान में उतर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो खराब फॉर्म से जूझ रहे करूण नायर को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. उन्होंने 3 टेस्ट में फ्लॉप शॉ दिखाया. 6 पारियों में उनके बल्ले से कोई फिफ्टी नहीं निकली.

उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वर को मौका दिया जा सकता है. जबकि वाशिंगटन सुंदर की जगह तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को लाया जा सकता है. काउंटी क्रिकेट में अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया है. वह इन पिचों पर भारत के लिए कारगर साबित हो सकते हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल, साई सुदर्शन, अर्शदीप सिंह, अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव

हार्दिक पांड्या की तरह ओवल के मैदान पर आखिरी बार टेस्ट खेलेंगे ये 3 खिलाड़ी, फिर कोच गंभीर कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका

Tagged:

shubman gill Abhimanyu Easwaran England vs India Manchester Test
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर