देर रात एशिया कप के लिए टीम इंडिया के 17 खिलाड़ियों की हुई घोषणा, सूर्या (कप्तान), गिल, तिलक, संजू...
Published - 13 Aug 2025, 05:59 PM | Updated - 13 Aug 2025, 06:03 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकट टीम एशिया कप की गत चैंपियन टीम है. भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में साल 2023 में एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम किया था. वहीं अब एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है.
उससे पहले क्रिकेट प्रेमियों की नजर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्क्वाड पर टिकी. देर रात एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम का 17 सदस्यीय दल सामने आ चुका है. आइए आपको बताते हैं कि किन प्लेयर्स को मिली जगह....
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान
भारतीय क्रिकेट टीम का ध्यान अगले सप्ताह एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए बीसीसीआई द्वारा की जाने वाली टीम की घोषणा पर केंद्रित है. 9 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है, लेकिन टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के स्क्वाड का ऑफिशियली ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन, उससे पहले खेल की मशहूर वेबसाइट स्पोर्ट्सकीड़ा ने संभाविक 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. उन्होंने अपनी इस टीम में सूर्यकुमार यादव को कप्तान और शुमभन गिल को उकप्तान चुना है.
Here’s a look at India’s likely squad for the Asia Cup 2025 — what changes would you make? 🇮🇳🤔#TeamIndia #AsiaCup #Cricket #Sportskeeda pic.twitter.com/eaPRFuV3YO
— Sportskeeda (@Sportskeeda) August 12, 2025
शीर्षक्रम में ये खिलाड़ी संभालेंगे कमान
शुभमन गिल शीर्ष क्रम में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया को लीड कर सकते हैं. वह कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी. वहीं आईपीएल 2025 में गुजराट टाइटन्स के लिए 650 रन बनाए और एक साल से अधिक समय के बाद टी20आई टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं.
ऐसी संभावनाए हैं कि गिल अपने दोस्त अभिषेक शर्मा के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन तको नबंर-3 पर उतारा जा सकता है. जबकि नंबर 4 पर कप्तान सूर्यकुमार होंगे. इनके अलावा श्रेयस अय्यर और तिलक वर्मा के बीच नंबर-5 के लिए कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. वहीं हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल ऑल राउंडर की भूमिका निभा सकते हैं.
एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय पाकिस्तान टीम आई सामने, बाबर-रिजवान की वापसी, सलमान कप्तान
तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे जसप्रीत बुमराह
भारतीय बल्लेबाजी के बाद एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में गेंदबाजी यूनिट की बात करें तो जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे. जबकि दूसरे छोर से अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा उनका साथ निभा सकते हैं. जबकि पांड्या चौथे तेज गेंदबाज़ के रूप में टीम में शामिल हो सकते हैं.
वहीं वरुण चक्रवर्ती टीम में एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर हो सकते हैं. हालांकि, यह देखना बाकी है कि कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई में से कौन दूसरे विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में टीम में जगह बना पाते है या नहीं, क्योंकि वरुण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया में वापसी के बाद काफी प्रभावित किया है.
एशिया कप 2025 के लिए भारत की संभावित टीम
टीम इंडिया : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, रिंकू सिंह/शिवम दुबे, इशान किशन/ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, यशस्वी जयसवाल
यह भी पढ़े : एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय पाकिस्तान टीम आई सामने, बाबर-रिजवान की वापसी, सलमान कप्तान
डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर