पाकिस्तान प्रीमियर लीग (PSL) की तुलना दुनिया की सबसे बड़ी और पैसे वाली टी20 लीग IPL से की जाती है. जबकि पीएसएल की हकीकत क्या यह सब जानते हैं. आईपीएल के सामने कहीं से कहीं PSL की तुलना नहीं की जा सकती. देश-विदेश से IPL खेलने आए खिलाड़ियों को A-1 क्लास की सुविधा मुहैया कराई जाती है. पांच सितारा होटलों में लजीज पकवान परोसे जाते हैं. जबकि मौजूदा सीजन PSL9 की हालात यह कि खिलाड़ियों घटिया खाना खिलाया जा रहा हैं. जिसकी वजह से कराची किंग्स के एक नहीं बल्कि 17 सदस्य बीमार हो गए हैं. जिसका खुलासा खुद एक पाकिस्तानी पत्रकार ने किया. आइए विस्तार से जानते हैं आखिरीकार पूरा मामला क्या है?
PSL 2024 में खिलाड़ियों को परोसा गया घटिया खाना
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की वैसे हमेशा किरकिरी होती ही रहती है. लेकिन, इस बार पाकिस्तान प्रीमियर लीग (PSL) में मिल रहे घटिया खाने को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. पाकिस्तान सुपर लीग का हिस्सा साउथ अफ्रीका खिलाड़ी लीज डु पूली फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. ज्यादा हालात खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. यह खबर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिसके बाद PSL में हडकंप मंच गया. इस खबर के बाद आयोजनकर्ता की काफी थू- थू हो रही है.
Big Breaking news
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) February 29, 2024
Leus Du Plooy hospitalized, Daniel Sams and Tabraiz Shamsi ruled out of today's match
We may see only 2,3 foreign players in today's match @KarachiKingsARY @TheRealPCB pic.twitter.com/DnA8JoPMW9
लीज डु पूली और तरबेज शम्सी नहीं ले सके मैच में हिस्सा
कराची किंग्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच खेले गए मुकाबले से पहले खबर सामने आई थी कि खराब खान के की वजह अचानक कराची किंग्स के खिलाड़ियों की तबियत खराब हो हो गई. पाकिस्तानी पत्रकार की खबर के मुताबित कुछ प्लेयर्स को पेट दर्द की समस्या हुई और कुछ खिलाड़ियों के पेट में कीड़े पाए गए.
जबकि बुधवार को खाना खाने के बाद 17 खिलाड़ी एक साथ बीमार पढ़ गए. यही कारण रहा कि तबरेज शम्सी और डेनियल सैम्स (Daniel Sams and Tabraiz Shamsi) कराची किंग्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स मैच का हिस्सा नहीं बन सकें और कराची को अपनी प्लेइंग-11 में आनन फानन में बदलाव करना पड़ा.
यह भी पढ़े: BCCI सिर्फ पानी पिलाने के लिए इन 3 खिलाड़ियों को देगी 1 करोड़ रुपये, साल में खेल पाते हैं मुश्किल से 1 मैच