अफगानिस्तान रवाना होगी 17 सदस्यीय टीम इंडिया, ऋतुराज (कप्तान), तिलक (उपकप्तान), नीतीश, वरुण
Published - 11 Aug 2025, 02:30 PM | Updated - 11 Aug 2025, 02:36 PM

Team India: टी20 विश्व कप 2026 के 10वें संस्करण की मेजबानी भारत और श्रीलंका के पास है. इस टूर्नामेंट की फरवरी में होने की सभावना है. टीम इंडिया (Team India) की इस आईसीसी टूर्नामेंट पर नजर होगी. भारत ने साल 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब अपने नाम किया था. वहीं अब टी20 विश्व कप 2026 के विश्व कप से पहले टीम इंडिया (Team India) को कई टीमों के साथ टी20 प्रारूप में द्विपक्षीय सीरीज खेलनी.
भारत को अफगानिस्तान के भी 3 मैचों की टी20 सीरीज में दो-दो हाथ करने हैं. इस सीरीज में चयनकर्ता सीनियर्स प्लेयेर्स को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं. आइए भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज से पहले भारत के संभावित स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं.
गायकवाड़ और तिलक वर्मा को Team India में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
टीम इंडिया (Team India) इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी. जहां 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे के लिए क्रिकेट बोर्ड एक मजबूत टीम चुन सकता है. वहीं अगले साल सितंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे के लिए अजीत अगरकर युवा टीम का सिलेक्शन कर सकते हैं. नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव को अफगानिस्तान के खिलाफ आराम दिया जा सकता है. उनकी जगह कप्तान के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ को चुना जा सकता है.
गायकवाड़ कई मौको पर कैप्टेंसी कर चुके हैं. टीम इंडिया (Team India) ने उनकी कप्तानी मे एशिन गेम्स में गोल्ड जीता था. साल 2024 में ऑस्ट्रेलिया ए खिलाफ कप्तान चुना गया. वहीं आईपीएल में CSK के लिए कैप्टेन का किरदार निभा रहे हैं. ऐमें ऋतुराज को अफगानिस्तान के विरूद्ध कप्तान चुना जाता है तो वह इस किरदार को बखूबी निभा सकते हैं. जबकि उनके डिप्टी के रूप में तिलक वर्मा को चुना जा सकता है जो घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद के नेतत्व करते हैं.
नीतीश रेड्डी औकर वरूण चक्रवर्ती को मिल सकता है मौका
नीतीश कुमार रेड्डी टीम इंडिया (Team India) के उभरते ऑल राउंडर्स में से एक हैं. उन्होंने आईपीएल में धाकड़ बल्लेबाजी कर टीम में जगह बनाई है. रेड्डी को पिछले साल टी20 प्रारूप में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था. इस दौरान उन्होंने 4 मैचों में 45 की औसत से 90 रन बनाए. वहीं इस साल इंग्लैड के खिलाफ 1 मैच खेला था. उसमें बैटिंग नहीं आई थी, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ मौका मिलता है तो इस सीरीज में रन बनाकर टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.
वहीं चयनकर्ताओं मिस्ट्री स्विनर वरूण चक्रवर्ती पर भी नजर रहेगी. उन्हें लंबे समय के बाद इस जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ वापसी करने का मौका मिला. सीरीज में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए थे. जिसकी वजह से उनका चैपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया (Team India) में सिलेक्शन हुआ. वहीं अब ऐसे में चयनकर्ता उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ सीनियर स्पिनर गेंदबाज के रूप में स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.
अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित सक्वाड
टीम इंडिया : अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान) , तिलक वर्मा (उपकप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रियान पराग, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा,
डेस्कलेमर:-यह लेखक के अपने निजी विचार है. टीम इंडिया का स्क्वाड कुछ ऐसा दिख सकता है. हालांकि, अभी अधिरकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
Tagged:
Ruturaj Gaikwad team india Tilak Varma varun chakravarthy Nitish Kumar Reddy IND vs AFG 2026ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर