Team India: वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को आयरलैंड का दौरा करना है. इस दौर पर टीम इंडिया 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेलेगी. ये मैच 18, 20 और 23 अगस्त को खेले जाएंगे. बीसीसीआई इस दौरे पर नई टीम भेज सकती है जिसमें कप्तान भी नया होगा. जी हां..टी 20 विश्व कप 2022 के बाद से ही लगातार टी 20 फॉर्मेट की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को नजरअंदाज कर इस नए खिलाड़ी को पहली बार कप्तानी सौंपी जा सकती है. इसके अलावा आयरलैंड दौरे के लिए क्या हो सकती है 17 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India), आईए डालते हैं इस पर एक नजर...
23 साल का खिलाड़ी बनेगा कप्तान
आयरलैंड में 3 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए अजीत अगरकर वाली चयन समिति हार्दिक पांड्या को आराम देते हुए 23 साल के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तानी दे सकती है. गिल को भविष्य का कप्तान माना जा रहा है इसलिए उन्हें छोटी टीमों के खिलाफ कप्तानी कराकर अनुभव देने की कोशिश हो सकती है. बता दें कि बड़े स्तर पर फिलहाल शुभमन गिल को कप्तानी का अनुभव नहीं है.
इन बल्लेबाजों को मिल सकता है मौका
शुभमन गिल कप्तान के साथ ही ओपनिंग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. उनके साथ दूसरे ओपनर के रुप में यशस्वी जायसवाल का चयन हो सकता है. इसके बाद टीम में ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, साई सुदर्शन, प्रभसिमरन सिंह और ईशान किशन का चयन हो सकता है. इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा का चयन बतौर ऑलराउंडर हो सकता है.
इन युवा गेंदबाजों को मौका
आयरलैंड दौरा टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा और क्षमता को परखने के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए इस दौरे पर बल्लेबाजों के साथ ही युवा बल्लेबाजों के साथ युवा गेंदबाजों को भी मौका दिया जाएगा. अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक के साथ तेज गेंदबाज के रुप में आकाश मधवाल और मोहसिन खान को मौका मिल सकता है. वहीं स्पिनर के रुप में रवि विश्नोई और हरप्रीत बराड़ टीम में शामिल किए जा सकते हैं.
आयरलैंड दौरे के लिए संभावित टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, साई सुदर्शन, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आकाश मधवाल, मोहसिन खान, रवि विश्नोई, हरप्रीत बराड़