आयरलैंड दौरे के लिए चुनी गई 17 सदस्यीय टीम इंडिया, हार्दिक पांड्या की जगह इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
17-member team India selected for Ireland tour, gill made captain in place of Hardik Pandya

Team India: वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को आयरलैंड का दौरा करना है. इस दौर पर टीम इंडिया 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेलेगी. ये मैच 18, 20 और 23 अगस्त को खेले जाएंगे. बीसीसीआई इस दौरे पर नई टीम भेज सकती है जिसमें कप्तान भी नया होगा. जी हां..टी 20 विश्व कप 2022 के बाद से ही लगातार टी 20 फॉर्मेट की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को नजरअंदाज कर इस नए खिलाड़ी को पहली बार कप्तानी सौंपी जा सकती है. इसके अलावा आयरलैंड दौरे के लिए क्या हो सकती है 17 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India), आईए डालते हैं इस पर एक नजर...

23 साल का खिलाड़ी बनेगा कप्तान

Shubman Gill

आयरलैंड में 3 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए अजीत अगरकर वाली चयन समिति हार्दिक पांड्या को आराम देते हुए 23 साल के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill)  को कप्तानी दे सकती है. गिल को भविष्य का कप्तान माना जा रहा है इसलिए उन्हें छोटी टीमों के खिलाफ कप्तानी कराकर अनुभव देने की कोशिश हो सकती है. बता दें कि बड़े स्तर पर फिलहाल शुभमन गिल को कप्तानी का अनुभव नहीं है.

इन बल्लेबाजों को मिल सकता है मौका

Ruturaj Gaikwad

शुभमन गिल कप्तान के साथ ही ओपनिंग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. उनके साथ दूसरे ओपनर के रुप में यशस्वी जायसवाल का चयन हो सकता है. इसके बाद टीम में ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, साई सुदर्शन, प्रभसिमरन सिंह और ईशान किशन का चयन हो सकता है. इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा का चयन बतौर ऑलराउंडर हो सकता है.

इन युवा गेंदबाजों को मौका

Ravi Bishnoi

आयरलैंड दौरा टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा और क्षमता को परखने के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए इस दौरे पर बल्लेबाजों के साथ ही युवा बल्लेबाजों के साथ युवा गेंदबाजों को भी मौका दिया जाएगा. अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक के साथ तेज गेंदबाज के रुप में आकाश मधवाल और मोहसिन खान को मौका मिल सकता है. वहीं स्पिनर के रुप में रवि विश्नोई और हरप्रीत बराड़ टीम में शामिल किए जा सकते हैं.

आयरलैंड दौरे के लिए संभावित टीम इंडिया

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, साई सुदर्शन, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आकाश मधवाल, मोहसिन खान, रवि विश्नोई, हरप्रीत बराड़

ये भी पढ़ें- तीक्षणा-मदुशंका के चंगुल में फंसी नीदरलैंड्स, 128 रन से जीत दर्ज कर श्रीलंका ने जिम्बाब्वे में गाड़ा झंडा, बनीं ICC क्वॉलिफायर वर्ल्ड चैंपियन 

team india indian cricket team hardik pandya shubman gill IRE vs IND