रोहित (कप्तान), यशस्वी, गिल, कोहली, रियान, आकाश... अफ्रीका के साथ ODI सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने
Published - 06 Aug 2025, 02:10 PM | Updated - 06 Aug 2025, 02:26 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) साल 2027 में होने वाले आईसीसी वनडे विश्वकप के मद्देनजर अभी से ही तैयारियों में जुट गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी विश्वकप को देखते हुए एक चैंपियन टीम तैयार करने में लगा हुआ है। इसी के चलते साल में कई वनडे सीरीज भी खेली जा रही है। इसी साल भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।
टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका को अपने घर में हराकर इस श्रृंखला की तैयारियों को पुख्ता करना चाहेगी। इस सीरीज में लंबे समय के बाद रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करते दिखाई देंगे। टीम में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली के साथ ही कई स्टार खिलाड़ी भी शामिल होंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी हो सकती है भारतीय टीम? जानिए...
साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये हो सकती है Team India की स्क्वाड

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को इस साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल के आखिर में तीन वनडे मैचों की मेजबानी करनी है। जहां पर सीरीज का पहला मैच 30 नवंबर, दूसरा मैच 3 दिसंबर और तीसरा मैच 6 दिसंबर को खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ये सीरीज अगले वनडे विश्वकप के लिहाज से अहम है। इसी के चलते टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी इस सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथ में हो सकती है।
विराट कोहली की होगी मैदान पर वापसी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में विराट कोहली को मैदान पर वापसी होगी। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा के हाथ में ही टीम की कप्तानी हो सकती है। हालांकि, उप-कप्तानी की जिम्मा श्रेयस अय्यर को थमाया जा सकता है। हाल ही में कई ऐसी रिपोर्ट्स आईं थी, जिसमें कहा गया था कि रोहित शर्मा के स्थान पर श्रेयस अय्यर को टीम (Team India) की कप्तानी दी जा सकती है।
रियान पराग और हर्षित राणा को मिल सकता है मौका
भारतीय वनडे टीम में युवा खिलाड़ी रियान पराग को मौका दिया जा सकता है। वहीं, ऑलराउंडर खिलाड़ी हर्षित राणा को भी टीम इंडिया में गौतम गंभीर लगातार मौके दे रहे हैं। ऐसे में मुमकिन है कि हर्षित राणा को भारतीय टीम (Team India) के लिए दक्षिण अफ्रीका सीरीज में भी चुना जा सकता है। ऑलराउंडर की बात करें, तो हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को टीम में मौका मिलना लगभग तय हैं।
गेंदबाजों में स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के हाथ में होगी। तो तेज गेंदबाजी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह उठाते दिखाई देंगे। इसी के साथ ही मोहम्मद शमी की भी टीम में वापसी संभव है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा परफॉर्म किया था। जिसके बाद कहा जा रहा है कि उन्हें वनडे टीम में मौका मिल सकता है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 17 खिलाड़ियों की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आकाशदीप, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ के खिलाफ वनडे टीम का शेड्यूल
डिसक्लेमर- साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय वनडे टीम (Team India) का अभी ऐलान ऑफिशियल तौर पर नहीं हुआ है। ये टीम एक्सपर्ट्स से बातचीत और खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के हिसाब से लिखी गई है। इस टीम मे बदलाव पूरी तरह से संभव हैं।
ये भी पढ़ें- एशिया कप के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, दल में शामिल किए गए ये 22 खिलाड़ी
Tagged:
Virat Kohli team india Rohit Sharma IND VS SA Riyan Parag india vs south africa cricket newsऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर