5 टी20 खेलने इंग्लैंड जाने को तैयार 17 सदस्यीय टीम इंडिया, 7 ऑलराउंडर, 6 बल्लेबाजों की जगह हुई फिक्स

Published - 31 Aug 2025, 03:08 PM | Updated - 31 Aug 2025, 03:14 PM

17 Member Team India Ready To Go To England To Play 5 T20s Places Of 7 All Rounders 6 Batsmen Fixed

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को शुभमन गिल की कप्तानी में 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया है। गिल की कप्तानी में इस सीरीज में यंगिस्तान ने काफी शानदार परफॉर्म किया है, जिसके बाद अब टीम इंडिया के इंग्लैंड टी-20 दौरे पर भी बात होने लगी है।

भारतीय टीम (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में शुभमन गिल को टीम की कप्तानी दी जा सकती है। वहीं, 17 खिलाड़ियों को स्क्वाड में सेलेक्ट कर अजीत अगरकर इंग्लैंड का टिकट थमा सकते हैं। इसमें 7 ऑलराउंडर खिलाड़ी और 6 बल्लेबाजों की जगह फिक्स है।

ये भी पढ़ें- श्रेयस (कप्तान), रोहित-विराट बाहर, इंग्लैंड से होने वाले 3 वनडे के लिए Team India का खुलासा, 26 वर्षीय बना उपकप्तान

Team India को इंग्लैंड जाकर खेलनी है टी-20 सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और इंग्लैंड टीम के बीच में 5 मैचों की टी-20 सीरीज अगले साल खेली जानी है। जिसकी शुरुआत 1 जुलाई से होगी। पहला मैच 1 जुलाई, दूसरा मैच 4 जुलाई, तीसरा मैच 7 जुलाई, चौथा मैच 9 जुलाई और पांचवां मैच 11 जुलाई को होगा। इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को अजीत अगरकर मौका दे सकते हैं। इस दौरे पर भारतीय टीम 5 टी-20 मैचों के साथ ही तीन वनडे मैच भी खेलेगी।

शुभमन गिल होंगे इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान?

भारतीय टी-20 टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कप्तानी सौंपी जा सकती है। इंग्लैंड के खिलाफ ये सीरीज आईसीसी टी-20 विश्वकप 2026 के बाद खेली जानी है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव विश्व कप के बाद रिटायरमेंट ले सकते हैं, अगर ऐसा होता है, तो ये आगामी सीरीज शुभमन गिल की कप्तानी में ही खेली जाएगी।

इन 6 बल्लेबाजों की Team India में जगह फिक्स

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खेलने के लिए इन 6 बल्लेबाजों का नाम पक्का कहा जा रहा है। इसमें सलामी बल्लेबाजी के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) और अभिषेक शर्मा का नाम तय है। नंबर-3 पर तिलक वर्मा और नंबर-4 पर शुभमन गिल बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे। वहीं, रिंकू सिंह और ध्रुव जुरेल का भी इंग्लैंड जाना लगभग पक्का कहा जा रहा है।

इन 7 ऑलराउंडर्स की Team India में जगह लगभग तय

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में होने वाली टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की 17 खिलाड़ियों की टीम में 7 ऑलराउंडर्स को स्थान मिलना लगभग तय है। इसमें वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और नीतीश कुमार रेड्डी का नाम शामिल है। हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने पिछले काफी समय से टी-20 में अच्छा परफॉर्म करके अपना स्थान पक्का किया है।

शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर ने भी अपनी परफॉर्म से टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं, ऐसे में इन दोनों हरफनमौला खिलाड़ियों को टीम में स्थान मिल सकता है। रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी के साथ ही शार्दुल ठाकुर को भी टीम में मौका मिल सकता है। शार्दुल को टीम इंडिया के लिए आखिरी बार साल 2022 में टी-20 में खेलने का मौका मिला था। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें टीम में चुना जा सकता है।

इंग्लैंड के खिलाफ संभावित Team India की स्क्वाड-

शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

डिसक्लमेर- बीसीसीआई ने अभी इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज (Team India) के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। ये संभावित टीम है, जोकि एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर लिखी गई है। इसमें बदलाव संभव है।

इंग्लैंड-Team India टी-20 शेड्यूल-

दिनांकमैचस्थान
01 जुलाई, बुधवारइंग्लैंड बनाम भारत, पहला T20Iरिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट
04 जुलाई, शनिवारइंग्लैंड बनाम भारत, दूसरा T20Iअमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
07 जुलाई, मंगलवारइंग्लैंड बनाम भारत, तीसरा T20Iट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
09 जुलाई, गुरुवारइंग्लैंड बनाम भारत, चौथा T20Iकाउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल
11 जुलाई, शनिवारइंग्लैंड बनाम भारत, पांचवां T20Iद रोज़ बाउल, साउथम्प्टन

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड से खेलता था ये स्टार क्रिकेटर, लेकिन अब अचानक इंग्लैंड से खेलने का किया फैसला

Tagged:

team india hardik pandya Ind vs Eng Shardul Thakur Washington Sundar cricket news England vs India
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं।

भारतीय टी-20 टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल हैं।