वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया हुई OUT, मुंबई-झारखंड-MP के कप्तान को मौका

Published - 17 Sep 2025, 04:57 PM | Updated - 17 Sep 2025, 05:01 PM

17 Member Team India Is OUT For West Indies Test Series Mumbai Jharkhand MP Captain Gets Chance

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज की शुरुआत अगले महीने अक्टूबर की शुरुआत में होने वाली है। कैरेबियाई टीम भारत आने के लिए तैयार है। ये सीरीज टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी अहम है।

वेस्टइंडीज टीम ने भारत (Team India) के खिलाफ स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। अब टीम इंडिया की 17 खिलाड़ियों की टीम की स्क्वाड भी सामने आई है। जहां पर मुंबई, झारखंड और मध्य प्रदेश के कप्तान को टीम में मौका दिया गया है। कैसी है वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की स्क्वाड? देखिए...

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India हुई DONE, 10 नॉन वेजीटेरियन खिलाड़ियों को मिला मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India को खेलनी है सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर और दूसरा मैच 10 अक्टूबर को खेला जाना है। इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज बोर्ड ने 15 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। 24 सिंतबर क वेस्टइंडीज टीम अहमदाबाद के वेन्यू पर पहुंच जाएगी। रोस्टन चेज की कप्तानी में ये सीरीज खेली जानी है।

शुभमन गिल होंगे वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India के कप्तान

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम की अगुवाई शुभमन गिल करते दिखाई देंगे। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है। इंग्लैंड सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त करने के बाद टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल ही करते दिखाई देंगे, ये माना जा रहा है। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम इंडिया के उप-कप्तान हो सकते हैं।

श्रेयस और अक्षर पटेल की होगी Team India में वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने पिछले दिनों काफी शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके चलते मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम में वापसी का मौका मिल सकता है। वहीं, ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल की भी टीम में वापसी कराई जा सकती है। ये सीरीज घरेलू मैदान पर आयोजित होगी, इसी के चलते इन दोनों प्लेयर्स को वापसी का मौका मिल सकता है।

मुंबई-झारखंड-मध्य प्रदेश के कप्तान भी होंगे टीम का हिस्सा

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मुंबई, झारखंड और मध्य प्रदेश की रणजी टीम के कप्तानों को भी टीम में मौका मिल सकता है। मध्य प्रदेश टीम के कप्तान रहे रजत पाटीदर, झारखंड टीम के कप्तान, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और मुंबई टीम के कप्तान शार्दुल ठाकुर को भी टीम में स्थान मिल सकता है। ईशान किशन को भी लंबे समय से टीम इंडिया के लिए किसी फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन अब उनकी वापसी हो सकती है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ संभावित भारतीय स्क्वाड-

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), रजत पाटीदार, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप

वेस्टइंडीज टेस्ट टीम-

रोस्टन चेज़ (कप्तान), जोमेल वारिकन (उप-कप्तान), केवलॉन एंडरसन, अलीक अथनाज़े, जॉन कैंपबेल, तगेनराइन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खैरी पियरे, जेडन सील्स

Team India बनाम वेस्टइंडीज शेड्यूल-

टेस्ट

तारीख

वेन्यू

पहला टेस्ट 2-6 अक्टूबर नरेंद्र मोदी स्टेडियम
दूसरा टेस्ट 10-14 अक्टूबर अरुण जेटली स्टेडियम

डिसक्लेमर- वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी टीम का ऐलान नहीं हुआ है। ये एक संभावित टीम है, जिसमें एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर तैयार किया गया है। इस टीम में बदलाव हो सकता है। वेस्टइंडीज की ओर से 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया जा चुका है। जल्द ही बीसीसीआई भी टीम का ऐलान कर सकती है।

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी टीम, सभी 6 मैचों की तारीख और ग्राउंड का ऐलान

Tagged:

ISHAN KISHAN team india IND vs WI Shardul Thakur Rajat Patidar
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

भारतीय टीम ने शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है। ये सीरीज 2-2 पर समाप्त हुई है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच में 100 मैच खेले गए हैं। जहां पर टीम इंडिया को 23 टेस्ट में जीत और 30 टेस्ट में हार मिली है। वहीं, 47 मैच ड्रॉ रहे हैं।