ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 17 सदस्यीय Team India आई सामने, गिल की कप्तानी में ये 4 खिलाड़ी करेंगे अपना डेब्यू

Published - 13 Jul 2025, 02:18 PM | Updated - 13 Jul 2025, 02:33 PM

Team India 12

Team India: शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड का दौरा कर रही है। इंग्लिश सरजमीं पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर हो रहा है। इस मैच में अंग्रेजों में पहले बैटिंग करते हुए 387 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत भी 387 रन पर ढेर हो गया, जिसमें केएल राहुल का शतक शामिल था।

वहीं, इस सीरीज के बीच ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) सामने आ चुकी है। इस दौरे पर भारत की कमान शुभमन गिल संभालेंगे तो एक साथ चार खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया है।

शुभमन गिल होंगे कप्तान!

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच इस साल अक्टूबर 2025 में खेली जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का कप्तान शुभमन गिल को बनाया जा सकता है। शुभमन गिल फिलहाल टेस्ट टीम के कप्तान हैं और उनकी अगुवाई में भारत का प्रदर्शन इंग्लिश टीम के खिलाफ शानदार रहा है।

ऐसे में उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे तक गिल को वनडे टीम का स्थायी कप्तान बनाया जा सकता है, जबकि रोहित शर्मा को बतौर बल्लेबाज खेलने का विकल्प दिया जा सकता है। दरअसल, रोहित शर्मा टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) तीन प्रारूपों मे तीन अलग-अलग कप्तानों के अंडर खेल रही है।

हालांकि गिल को टेस्ट की तरह वनडे की कमान सौंपी जा सकती है और सूर्या को टी20 का कप्तान बने रहने दिया जा सकता है, क्योंकि अगले साल 2026 में विश्व कप 2026 खेला जाना है और उससे पहले बीसीसीआई कप्तानी में बिल्कुल भी फेरबदल करना नहीं चाहेगी।

सितंबर में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, शुभमन गिल की अगुवाई में इन 21 खिलाड़ियों को मौका

एक साथ चार खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका

19 अक्टूबर 2025 से शुरू हो रही तीन मैच की वनडे सीरीज में एक साथ चार खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है, जिसमें सबसे आगे नाम दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज और नीतीश कुमार रेड्डी का है। अंशुल ने बीते कुछ वर्षों से व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है, जिसके चलते उन्हें वनडे टीम (Team India) में जगह मिल सकती है। वहीं, टेस्ट टीम में अपनी जगह पुख्ता कर चुके नीतीश कुमार रेड्डी को अब वनडे टीम में भी डेब्यू का मौका दिया जा सकता है।

22 वर्षींय रेड्डी ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी के दम पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जबकि वह कंगारुओं के खिलाफ टेस्ट में एक शतक भी ठोक चुके हैं। यही कारण है कि टेस्ट और टी20 के बाद अब चयनकर्ता और मुख्य कोच गंभीर रेड्डी को 50 ओवर के खेल में भी आजमाना चाहेंगे, ताकि 2027 वनडे विश्व कप से पहले एक मजबूत टीम इंडिया (Team India) में उनको फिट किया जा सके।

दिग्वेश-अश्विनी को मिल सकता है मौका

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रहे दिग्वेश राठी ने अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया था। इस खिलाड़ी ने न सिर्फ रनों पर अंकुश लगाने का कार्य किया, बल्कि कप्तान को निरंतर जरूरत पर विकेट भी निकालकर दिए।

दिग्वेश ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से बड़े से बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया था, जिसके बाद उम्मीद है कि बीसीसीआई उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आजमा सकती है। दिग्वेश के अलावा बाएं हाथ तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार को भी भारतीय टीम (Team India) से बुलावा आ सकता है।

अश्विनी आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे और अपनी मध्यम गति गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था तो डेथ ओवरों में रनों पर ब्रेक लगाने का कार्य भी बखूबी निभाया था। इन दोनों ही खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे टीम में जगह मिल सकती है।

ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 17 सदस्यीय Team India

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, दिग्वेश राठी, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), अश्विनी कुमार, अंशुल कंबोज, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, टीम में वापसी के साथ ही सौंपी गई कमान

Tagged:

shubman gill team india Rohit Sharma india vs australia cricket news IND vs AUS ODI series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर