जनवरी में होने वाले बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, ईशान-पाटीदार-शमी को मौका, शुभमन (कप्तान)

Published - 28 Oct 2025, 12:41 PM | Updated - 28 Oct 2025, 11:36 PM

Team India

साल 2027 में भारतीय टीम (Team India) को घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसे बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी कहा जाता है। भारतीय टीम लगातार घरेलू सरजमीं पर इस सीरीज को जीतती हुई नजर आ रही है,लेकिन इस बार यह सीरीज काफी ज्यादा कठिन भी हो सकती है।

इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत (Team India) की युवा टीम खेलती हुई नजर आ सकती है, जिसके लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर किन खिलाड़ियों को इस सीरीज में जगह मिली है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कब खेलनी है Team India को टेस्ट सीरीज?

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच अगर टेस्ट सीरीज की बात की जाए तो यह सीरीज साल 2027 में खेली जाएगी। जनवरी- फरवरी 2027 में घरेलू सरजमीं पर भारत (Team India) को यह सीरीज खेलनी है जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत का दौरा करेगी। साल 2024/25 में ऑस्ट्रेलिया में जब भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने गई थी तब टीम को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें : अफ्रीका ODI सीरीज के लिए बदला टीम इंडिया का उपकप्तान, अय्यर की जगह अब इस खिलाड़ी के पास रहेगी जिम्मेदारी

शुभ्मन गिल करेंगे टीम की कप्तानी

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अगर भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी की बात की जाए तो इस सीरीज में शुभमन गिल टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। हाल ही में उन्हें भारत की टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है और उनकी कप्तानी में भारत ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है।

रजत पाटीदार और ईशान किशन को मिल सकती है टीम में जगह

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अगर भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो इस टीम में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार को जगह मिल सकती है। उन्होंने दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में भी शानदार शतक लगाया था इसके अलावा लगातार वह रणजी ट्रॉफी में रन बना रहे हैं।

इसके अलावा विकेटकीपर की बात की जाए तो ईशान किशन ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी सीजन की शुरुआत में शानदार शतक जड़कर भारतीय टीम (Team India) में वापसी के लिए दरवाजा खटखटाया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज में ईशान किशन की भी वापसी हो सकती है।

इसके अलावा टीम में मोहम्मद शमी को भी रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिल सकता है। हाल ही में उन्होंने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में 7 विकेट लेकर अपनी वापसी के लिए कमर कस ली है। ऐसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में मोहम्मद शमी को भी जगह मिल सकती है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो टीम में कप्तान शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल,केएल राहुल, साईं सुदर्शन, ऋषभ पंत, रजत पाटीदार, ईशान किशन, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर,अक्षर पटेल,रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज,मोहम्मद शमी, आकाशदीप सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज में जगह मिल सकती है। लगभग इन सभी खिलाड़ियों ने बीते कुछ समय में अच्छा प्रदर्शन किया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

शुभ्मन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, ईशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आकाशदीप सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी।

यह भी पढ़ें : टीम की कमान किसके हाथ? चयनकर्ताओं ने भारत-अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ के लिए किया नाम का ऐलान

Tagged:

shubman gill ISHAN KISHAN ind vs aus Border-Gavaskar trophy Rajat Patidar cricket news
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच यह सीरीज साल 2027 की शुरुआत में खेली जाएगी।
GET IT ON Google Play