ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, ऋषभ पंत को मिली कप्तानी, गिल-हार्दिक का कटा पत्ता
Published - 15 Aug 2023, 12:48 PM

Table of Contents
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे विश्व कप की समाप्ती के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है. अगला टी 20 विश्व कप 2024 में अमेरिका में खेला जाना है. उसे देखते हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण है.
भारतीय टीम का प्रदर्शन टी 20 विश्व कप 2022 में भी अच्छा नहीं रहा था और हाल में 5 टी 20 मैचों की सीरीज में हमें 3-2 से हार मिली थी. इसे देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मजबूत टीम का ऐलान हो सकता है जो विश्व कप में भी कमाल दिखाए. आईए देखते हैं 17 सदस्यीय टीम में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
हार्दिक की कप्तानी पर खतरा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/05/Rishabh-Pant-4.jpg)
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज में 3-2 से हार के बाद बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन से बोर्ड संतुष्ट नहीं है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज में उन्हें कप्तानी से हटाया जा सकता है. उनकी जगह उसी सीरीज से क्रिकेट में वापसी कर रहे ऋषभ पंत को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बनाया जा सकता है. बता दें कि हार्दिक पांड्या के पहले ऋषभ पंत को ही टीम इंडिया का कप्तान माना जा रहा था.
इन बल्लेबाजों को मौका
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/KL-Rahul-2.jpg)
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज में शुभमन गिल और संजू सैमसन का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. इन दोनों का पत्ता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कट सकता है. बतौर ओपनर ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जा सकता है. वहीं मध्यक्रम को मजबूती देने के लिए विराट कोहली की टीम में वापसी हो सकती है. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, के एल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर) को टीम में मौका मिल सकता है.
3 ऑलराउंडर्स को मौका
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Axar-Patel-.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज से हार्दिक का पत्ता कट सकता है. वे वेस्टइंडीज में बतौर कप्तान तो असफल रहे ही एक खिलाड़ी के तौर पर भी उन्होंने निराश किया था. उनकी जगह अनुभवी रवींद्र जडेजा को मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर और अक्षऱ पटेल को मौका दिया जा सकता है.
इन गेंदबाजों को मौका
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/mukesh-kumar.webp)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है. बुमराह की हेल्थ पर अब बीसीसीआई कोई रिस्क नहीं लेना चाहती इसलिए विश्व कप के बाद उन्हें और शमी को भी आराम दिया जा सकता है. तेज गेंदबाज के रुप में मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है. वहीं स्पिनर्स के रुप में कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया
ऋषभ पंत (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, तिलक वर्मा, के एल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल
ये भी पढ़ें- आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच के लिए प्लेइंग-XI का ऐलान! टीम इंडिया में मिला जितेश को डेब्यू, बुमराह करेंगे कप्तानी
Tagged:
shubman gill hardik pandya team india rishabh pant ind vs aus