एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान, रोहित से छिनी कप्तानी, यशस्वी-ऋतुराज को मिला बड़ा मौका, बुमराह-अय्यर की वापसी

author-image
Nishant Kumar
New Update
17-member Team India announced for Asia Cup 2023, Rohit stripped of captaincy

आगामी एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की मेजबानी 31 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान द्वारा की जाएगी. हालांकि एशियन क्रिकेट काउंसिल ने अभी तक इस टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है. यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा. यानी शुरुआती मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और बाकी मैच श्रीलंका में होंगे. ऐसे में कई भारतीय प्रशंसकों के मन में यह सवाल होगा कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए भारतीय टीम में किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि इस टूर्नामेंट में भारत की 17 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है.

Asia Cup 2023 में ये खिलाड़ी हो सकते हैं टॉप ऑर्डर का हिस्सा

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल से भी ज्यादा खतरनाक है ये भारतीय बल्लेबाज, लेकिन धोखाधड़ी के चक्कर में बर्बाद हुआ करियर

आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India) अपने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी के तौर पर देखेगी. टीम इंडिया को आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट से पहले इसी तरह का टूर्नामेंट खेलने को मिलेगा. इसलिए अजीत अगरकर इस खिताबी जंग के लिए टीम इंडिया की कप्तानी में बदलाव कर हार्दिक पंड्या ये जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि रोहित शर्मा बतौर ओपनर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं.

ऐसे में चयनकर्ता उनकी जगह किसी युवा खिलाड़ी को टीम इंडिया में शामिल कर सकते हैं. उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जयसवाल को ओपनर के लिए ये अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है. जो पिछले कुछ टूर्नामेंट में बल्ले से कमाल करने के लिए सुर्खियों में रहे हैं. आईपीएल 2023 में ये दोनों खिलाड़ी अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए सुर्खियों में थे.

मध्यक्रम के रूप- श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव

publive-image

वहीं विराट कोहली को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की टीम में जगह मिलना तय है. ऐसा इसलिए क्योंकि वनडे में विराट कोहली का प्रदर्शन काफी अच्छा है. ऐसे में उनकी जगह लगभग तय है, जबकि मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव की जगह पक्की है. हालांकि श्रेयस चोट के कारण फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं.

लेकिन हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप से पहले उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. उनके आने से टीम इंडिया (Team India) का मध्यक्रम काफी मजबूत हो जाएगा. ऐसे में मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव को जगह मिल सकती है.

विकेटकीपर- ईशान किशन और केएल राहुल

KL Rahul - Ishan Kishan

अगर विकेटकीपर बल्लेबाज की बात करें तो इस विभाग की जिम्मेदारी ईशान किशन और केएल राहुल के कंधों पर हो सकती है, जबकि संजू सैमसन को स्टैंड-बाय विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया जा सकता है. ईशान किशन और केएल राहुल दोनों को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया में जगह मिलना भी लगभग तय है. हालांकि केएल राहुल भी चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हैं.

बता दें कि वह आईपीएल 2023 मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर हैं. लेकिन हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप से पहले उनकी भी टीम इंडिया (Team India)में एंट्री हो जाएगी. ऐसे में ईशान किशन और केएल राहुल दोनों ही विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल हो सकते हैं.

ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा और अक्षर पटेल

Hardik Pandya, Ravindra Jadeja and Axar Patel

अगर ऑलराउंडर की बात करें तो एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)के लिए टीम इंडिया में इस विभाग की जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा और अक्षर पटेल के कंधों पर रहने वाली है. बतौर ऑलराउंडर इन तीनों की जगह टीम इंडिया में लगभग तय है. बता दें कि ये तीनों खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए उपयोगी हैं.

मालूम हो कि हार्दिक पंड्या ने अपने दम पर कई बार टीम इंडिया को मैच जिताए हैं. ऐसे में वह टीम (Team India) की पहली पसंद हैं, जबकि रवींद्र जड़ेजा एक किफायती खिलाड़ी भी हैं. वह भी जडेजा की तरह क्षमतावान हरफनमौला खिलाड़ी हैं. ऐसे में इन तीनों को बतौर ऑलराउंडर जगह मिलना तय है.

ये भी पढ़ें:AFG vs BAN: 20 ओवर के मैच का बना मजाक, 10 रन भी नहीं बना सकी आधी अफगानिस्तान टीम, बांग्लादेश ने आखिरी मैच में धूल चटाकर जीती सीरीज 

स्पिन गेंदबाज- युजवेंद्र चहल और  कुलदीप यादव

इसके अलावा गेंदबाजी की बात करें तो एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया में 6 गेंदबाजों को शामिल किया जा सकता है. इसमें स्पिनर गेंदबाजी की कमान युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के हाथों में हो सकती है, जबकि आर अश्विन को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. एक स्टैंडबाय के रूप में.

बता दें कि एशिया कप के लिए युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का टीम इंडिया (Team India) में चयन लगभग तय है. ऐसा इसलिए क्योंकि वनडे के दोनों फॉर्मेट के आंकड़े शानदार हैं, ऐसे में स्पिन गेंदबाजी की कमान युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के कंधों पर रहने वाली है.

तेज गेंदबाज की इन पर होगी जिम्मेदारी

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में तेज गेंदबाजी की बात करें तो इस विभाग में 4 खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है. तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को शामिल किया जा सकता है. हालांकि जसप्रित बुमरा के चयन पर अभी भी सवाल बना हुआ है.

ऐसा इसलिए क्योंकि वह चोट के कारण लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. लेकिन हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया में एंट्री कर सकते हैं. अगर वह पूरी तरह से फिट हैं, तो उन्हें एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया (Team India)में जगह मिलना लगभग तय है. वहीं, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी भी टीम इंडिया में जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं, जबकि उमरान को मलिक के विकल्प के तौर पर टीम इंडिया में जगह मिल सकती है.

Asia Cup 2023 के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

टीम इंडिया : शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ , यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर , सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रविंद्र जडेजा, ईशान किशन, केएल राहुल, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मालिक.

स्टैंड बाय खिलाड़ी: संजू सेमसन, आर आश्विन

ये भी पढ़ें: W,W,W,W… बांग्लादेश को मिला जसप्रीत बुमराह को फेल करने वाला गेंदबाज, 1 ही मैच में झटके इतने विकेट कि सजदे में झुकी दुनिया

team india Rohit Sharma hardik pandya jasprit bumrah asia cup 2023