ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए फिक्स हुई 17 सदस्यीय टीम, सूर्या-जसप्रीत को आराम, शुभमन बने नए कप्तान
Published - 20 Aug 2025, 12:35 PM | Updated - 20 Aug 2025, 01:10 PM

Table of Contents
Australia T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम एक बार फिर आमने-सामने आने वाली है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और चैंपियंस ट्रॉफी में दो-दो हाथ करने के बाद अब क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में एक बार फिर भारत-ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना होने वाला है।
इस टी20 सीरीज के लिए बोर्ड भारतीय टीम के नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव को आराम दे सकता है तो जसप्रीत बुमराह को वर्क लोड मैनेजमेंट के तहत इस सीरीज से बाहर रखा जा सकता है।
सूर्यकुमार यादव की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के व्हाइट बॉल टीम के उप कप्तान शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज (Australia T20 Series) के लिए बोर्ड किन 17 खिलाड़ियों पर दांव लगा सकता है।
शुभमन गिल बन सकते हैं कप्तान
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज (Australia T20 Series) के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड व्हाइट बॉल टीम के युवा उप कप्तान शुभमन गिल को कप्तान बना सकते हैं। शुभमन को हाल ही में एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का नया उप कप्तान बनाया गया है। वह करीब एक साल बाद टी20 प्रारूप में वापसी कर रहे हैं, जिसके बाद गिल के फैंस उन्हें क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बल्लेबाजी करते हुए देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं।
गिल जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी बार टी20 मुकाबला खेलते नजर आए थे और वह तब टीम के उप कप्तान भी थे। बता दें कि, गिल का हालिया फॉर्म भी काफी धमाकेदार रहा है। उन्होंने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए 650 रन बनाए थे तो इंग्लैंड दौरे पर खेली गई टेस्ट श्रृंखला में गिल ने 750 से ज्यादा रन ठोक इतिहास रच दिया था।
वह भारत के लिए विदेशी सरजमीं पर सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान हैं। जबकि इस दौरान गिल के बल्ले से 4 शतक निकले थे। अब अगर गिल का प्रदर्शन एशिया कप 2025 में धमाकेदार रहता है तो फिर उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia T20 Series) पर टीम इंडिया का टी20 कप्तान बनाया जा सकता है।
सूर्या-बुमराह को मिल सकता है आराम
भारतीय टी20 टीम के नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज (Australia T20 Series) में आराम दिया जा सकता है। बोर्ड यह फैसला सूर्या की हाल ही में हुई स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी को देखते हुए ले सकता है ताकि सूर्या को बैक टू बैक खेलों से उनकी सर्जरी पर अधिक असर नहीं पड़ सके, क्योंकि अगले साल टी20 विश्व कप 2026 खेला जाना है, जिसकी मेजबानी भारत के पास है और टीम प्रबंधन चाहेगा कि इस टूर्नामेंट के लिए नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से फिट रहें।
वहीं, सूर्या के अलावा टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बोर्ड ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आराम दे सकता है। दरअसल, बुमराह को बोर्ड टी20 विश्व कप से पहले पूरी तरह से फिट और इंजरी फ्री रखना चाहता है, जिसके चलते यह फैसला लिया जा सकता है।
गिल-संजू ओपनर, नंबर-3 पर तिलक.... एशिया कप 2025 में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI
कब खेली जाएगी भारत बनाम Australia T20 Series?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज (Australia T20 Series) की शुरुआत 29 अक्टूबर 2025 को कैनबरा में धमाकेदार मुकाबले के साथ होगी। इसके बाद कारवां, दूसरे मैच के लिए 31 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पहुंचेगा तो 2 नवंबर को बैलेरीव ओवल में श्रृंखला का तीसरा मैच खेला जाएगा।
वहीं, सीरीज का चौथा मुकाबला 6 नवंबर को कैरारा में खेला जाएगा, तो पांचवां मैच 8 नवंबर को द गाबा में होगा। भारतीय टीम इस सीरीज (Australia T20 Series) में धमाकेदार जीत दर्ज कर श्रृंखला को 5-0 से अपने नाम करना चाहेगी। जबकि इस सीरीज जीत के साथ ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में मिली हार का बदला भी टीम इंडिया लेना चाहेगी।
वर्ल्ड कप के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, RCB-DC के 5, तो MI के 3 खिलाड़ियों को मिला मौका
डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें.
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर