बांग्लादेश टी20I सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान, MI-CSK-RCB से 1-1, तो GT-RR-SRH से 2-2 खिलाड़ियों को मौका

Published - 07 Jul 2025, 03:50 PM | Updated - 07 Jul 2025, 04:05 PM

17 Member Team Announced For Bangladesh T20I Series

Bangladesh T20I Series: भारतीय टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। जहां पर टीम इंडिया ने एजबेस्टन में जीत दर्ज करके सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इसी बीच अब बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

इस 17 खिलाड़ियों की स्क्वाड में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एक-एक खिलाड़ी को स्थान मिला है। वहीं, गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के दो-दो खिलाड़ियों को स्क्वाड (Bangladesh T20I Series) में स्थान मिला है।

जिम्बाब्वे-अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, मुंबई इंडियंस के स्टार प्लेयर को मिला डेब्यू का मौका

Bangladesh T20I Series के लिए टीम का ऐलान

Bangladesh T20I Series Squad 17 Member Team Announced MI CSK RCB GT RR SRH Get Chance

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी टेस्ट सीरीज के बीच अब बांग्लादेश टी-20 इंटरनेशनल के लिए टीम की अनाउंसमेंट हो गई है। इस टीम में 17 खिलाड़ियों को स्थान दिया गया है। यहां पर हम बांग्लादेश बनाम श्रीलंका सीरीज की बात कर रहे हैं, जिसके लिए श्रीलंका स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। 28 साल के चरिथ असलंका को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। 10 जुलाई से इस टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी।

MI-CSK-RCB के एक-एक खिलाड़ी की मिली जगह

बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज (Bangladesh T20I Series) के लिए श्रीलंकन टीम में मुंबई इंडियंस. चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एक-एक खिलाड़ी को स्थान मिला है। इसमें मुंबई इंडियंस के चरिथ असलंका, चेन्नई सुपर किंग्स से मथीशा पथिराना और आरसीबी के नुवान तुषारा को शामिल किया गया है।

चरिथ असलंका को बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल किया गया था। वहीं, मथीशा पथिराना ने सीएसके के लिए 32 मैचों में 47 विकेट हासिल किए हैं। नुवान तुषारा ने इस साल आरसीबी के लिए सिर्फ एक मैच में एक विकेट हासिल किया है। लेकिन वो चैंपियन टीम का हिस्सा थे।

GT-RR-SRH के दो-दो खिलाड़ी हुए टीम में शामिल

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में बांग्लादेश की स्क्वाड (Bangladesh T20I Series) में गुजरात टाइटंस के दो खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया है। इसमें दासुन शनाका और कुसल मेंडिस का नाम शामिल है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के वनिन्दु हसरंगा और महीश थीक्षाना को टीम में स्थान दिया गया है। इसी के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद के कामिन्दु मेंडिस और ईशान मलिंगा को 17 सदस्यीय दल में जगह दी गई है।

IPL 2026 से पहले नीता अंबानी ने खेला बड़ा दांव, 38 वर्षीय खिलाड़ी की कराई मुंबई इंडियंस में री-एंट्री

Bangladesh T20I Series के लिए श्रीलंका का 16 सदस्यीय दल

चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल, कुसल परेरा, कामिन्दु मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, दासुन शनाका, दुनिथ वेल्लालागे, वनिन्दु हसरंगा, महीश थीक्षाना, जेफरी वंडरसाय, चमिका करुणारत्ने, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, बिनुरा फर्नांडो, ईशान मलिंगा

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश टी-20 सीरीज शेड्यूल

तारीख

मैच

स्थान

मैच शुरू होने का समय (GMT)

स्थानीय समय

10 जुलाई, गुरुवार

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, पहला T20I

पाल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पाल्लेकेले

दोपहर 01:30 बजे

शाम 07:00 बजे

13 जुलाई, रविवार

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, दूसरा T20I

रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला

दोपहर 01:30 बजे

शाम 07:00 बजे

16 जुलाई, बुधवार

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, तीसरा T20I

आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

दोपहर 01:30 बजे

शाम 07:00 बजे

IPL 2025 में 627 रन बनाने का इस खिलाड़ी को मिला इनाम, इस दौरे के लिए बनाया गया टीम का कप्तान

Tagged:

Sri Lanka Team bangladesh cricket team Sri Lanka vs Bangladesh Bangladesh T20I Series
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर