आयरलैंड के खिलाफ 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, अचानक भुवनेश्वर कुमार बने कप्तान, तो इन 9 युवाओं को मिला पहला मौका

author-image
Pankaj Kumar
New Update
आयरलैंड के खिलाफ 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, अचानक भुवनेश्वर कुमार बने कप्तान, तो इन 9 युवाओं को मिला पहला मौका

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को अगस्त में 18 से 23 अगस्त के बीच ऑयरलैंड (IRE vs IND) के खिलाफ 3 मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है. ये सीरीज आयरलैंड में ही खेली जाएगी. इस सीरीज के ठीक बाद एशिया कप का आयोजन होने वाला है जो इस बार वनडे फॉर्मेट खेला जाएगा. इसलिए आयरलैंड दौरे पर बीसीसीआई उन खिलाड़ियों को भेजेगी जो एशिया कप में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं होंगे.

इसका अर्थ ये है कि इस दौरे पर टीम इंडिया में अधिकांश युवाओं को मौका मिल सकता है. जानकारी के मुताबिक इस दौरे पर राहुल द्रविड़ को आराम देते हुए कोचिंग की जिम्मेदारी वीवीएस लक्ष्मण को सौंपी जाएगी. आईए देखते हैं आयरलैंड दौरे पर कैसी हो सकती है 17 सदस्यीय टीम इंडिया.

भुवनेश्वर कुमार हो सकते हैं कप्तान

Bhuvneshwar Kumar Bhuvneshwar Kumar

आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया (Team India) में सबसे अनुभवी खिलाड़ी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हो सकते हैं. हाल के दिनों में भुवनेश्वर कुमार ने ज्यादातर टी 20 क्रिकेट ही खेली है. इसलिए इस फॉर्मेट के अनुभव को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी जा सकती है. बता दें कि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) टीम इंडिया की तरफ से 87 वनडे मैचों में 90 विकेट लिए हैं.

इन बल्लेबाजों को मौका

Ruturaj Gaikwad Ruturaj Gaikwad

आयरलैंड दौरे पर बतौर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है. वहीं बतौर ऑलराउंडर टीम में अभिषेक शर्मा और वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है. टीम में जितेश शर्मा और प्रभसिमरन सिंह के रुप में 2 ऑलराउंडर्स को जगह मिल सकती है.

2 स्पिनर और 5 तेज गेंदबाजों को मौका

Arshdeep Singh Arshdeep Singh

आयरलैंड दौर पर दो स्पिनर और 4 तेज गेंदबाजों को मौका मिल सकता है. भुवनेश्वर कुमार के साथ अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार को मौका मिल सकता है. वहीं दो स्पिनर के रुप में IPL में केकेआर की तरफ से खेलने वाले वरुण चक्रवर्ती और पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने वाले हरप्रीत बराड़ को मौका मिल सकता है.

आयरलैंड दौरे के लिए संभावित Team India

ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, हरप्रीत बरार, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें- IND vs WI: मैच शुरू होने से 1 घंटे पहले आई बुरी खबर, रद्द हुआ भारत-वेस्टइंडीज का दूसरा वनडे मुकाबला!

team india indian cricket team bhuvneshwar kumar ireland cricket team Sai Sudharsan IRE vs IND