अफगानिस्तान के खिलाफ 17 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित, भुवी बने कप्तान, तो धवन-चहल समेत इन 5 खिलाड़ियों को मिला आखिरी मौका

author-image
Nishant Kumar
New Update
Team India , India vs Afghanistan , Ind vs Afg

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली, दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर और तीसरा मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा. इस श्रृंखला को भारतीय टीम 3-0 से अपने नाम करना चाहेगी. ऐसे में इसके लिए सेलेक्टर्स बेस्ट 17 सदस्यीय टीम का ऐलान करना चाहेंगे. इस सीरीज से कई खिलाड़ी टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. तो वहीं कुछ दिग्गजों के लिए ये आखिरी मौका होगा. तो आइये जानते हैं इस खबर के जरिए कि किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

भुवनेश्‍वर को मिल सकती है Team India की बड़ी जिम्मेदारी

Bhuvneshwar Kumar

टीम इंडिया (Team India)के सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से टीम से बाहर हैं. उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद से उन्हें मौके नहीं मिल रहे हैं. लेकिन वर्ल्ड कप के बाद चयनकर्ता अफगानिस्तान के खिलाफ भुवी को मौका दे सकते हैं. इसका मुख्य कारण खिलाड़ी का हालिया प्रदर्शन है.

मालूम हो कि भुवी ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मैच में पांच विकेट लेकर शानदार खेल दिखाया था. ऐसे में चयनकर्ता स्विंग कुमार के नाम पर विचार कर सकते हैं. अगर वह वापसी करते हैं तो इस दौरान वह कप्तान के तौर पर भी नजर आ सकते हैं. उन्हें आईपीएल के दौरान कुछ मैचों में कप्तानी का अनुभव भी है. जिसका फायदा भुवनेश्वर कुमार उठया सकते हैं.

इन पांच खिलाड़ियों के लिए हो सकता है आखिरी मौका

Shikhar Dhawan और भुवनेश्वर कुमार ने एक साथ संन्यास का किया ऐलान, BCCI के इस फैसले के बाद उठाया कदम

इसके अलावा अगर अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो शिखर धवन, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, दीपक हूड्डा और वेंकटेश अय्यर को अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में मौका दिया जा सकता है. ये सीरीज इन खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया (Team India) में दोबारा एंट्री का बेहतरीन मौका होगी. अगर ये खिलाड़ी इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए तो इन्हें आगे मौके शायद ही मिलेंगे. इसके अलावा यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, रवि विश्नोई को अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में मौका दिया जा सकता है.

अफगानिस्तान के खिलाफ 17 सदस्यीय संभावित Team India

यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, दीपक हूड्डा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई.

यह भी पढ़ें: विश्व कप 2023 में एक साथ 3 बड़ी चैंपियन टीमों को हराकर अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, अपने नाम किया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

shikhar dhawan team india bhuvneshwar kumar IND vs AFG afghanistan cricket team