दिवाली पर शॉ-साहा समेत इन 5 खिलाड़ियों को मिला तोहफा, पंत की वापसी, धवन बने कप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ 17 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान

author-image
Nishant Kumar
New Update
Team India , India vs England, Shikhar Dhawan, IND vs ENG 2024

Team India: वर्ल्ड कप 2023 के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम को अगले साल 2024 में भारत का दौरा करना है. इस दौरान भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप की थकान के बाद आराम दिया जा सकता है. वहीं कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है. आइए इस सीरीज से पहले जानते हैं कि 17 सदस्यीय टीम में किन खिलाड़ियों का चयन हो सकता है।

शिखर धवन को मिल सकती है Team India की कप्तानी

Shikhar Dhawan (9)

जनवरी में इंग्लैंड (IND vs ENG 2024) के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बीसीसीआई कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकता है. अगर कप्तान रोहित शर्मा को इस टेस्ट सीरीज में आराम दिया जाता है तो शिखर धवन इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी कर सकते हैं. उन्होंने कई बार सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभाली है. पिछले साल जब दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर आई थी. तब तमाम बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में धवन ने टीम इंडिया (Team India) की कमान संभाली. उस दौरान टीम को जीत मिली थी.

ऋषभ पंत की हो सकती है वापसी

Rishabh Pant (2)
इसके अलावा अगर बाकी खिलाड़ियों की बात करे तो ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी कर सकते हैं. आपको बता दें कि पिछले साल वह एक भीषण कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे. इसके बाद से वह क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. लेकिन अब उनकी चोट में काफी सुधार हो गया है और वह मैदान पर वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी वापसी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया (Team India) हो सकती है. उनके अलावा स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शो और रिद्धिमान शाह को भी मौका मिल सकता है.

लंबे समय से बाहर हैं भुवनेश्वर कुमार

आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से टीम इंडिया (Team India)से बाहर हैं. लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. इस कारण उनकी वापसी की संभावना है. आपको बता दें कि भुवी ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. तब से वह बाहर हैं, जबकि हार्दिक पंड्या ने खुद को लंबे समय से टेस्ट से दूर रखा है. लेकिन चैंपियन ट्रॉफी 2025 को देखते हुए उन्हें टेस्ट सीरीज में चुना जा सकता है. अभिमन्यु ईश्वरन और सरफराज खान भी इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू कर सकते हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए संभावित Team India

शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, शिखर धवन (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार , उमेश यादव और भवनेश्वर कुमार

ये भी पढ़ें: सेमाइफाइनल के लिए हुआ टीम इंडिया की प्लेइंग XI का ऐलान, इन खतरनाक 11 खिलाड़ियों को मिल मौका

shikhar dhawan team india india vs england rishabh pant IND vs ENG 2024