साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 सदस्यीय वनडे टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल बने कप्तान, तो रोहित-विराट-शमी की हुई छुट्टी

Published - 16 Jul 2023, 06:11 AM

17-member ODI Team India announced against South Africa, KL Rahul becomes captain

टीम इंडिया (Team India) इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है. इसके बाद नवंबर-दिसंबर में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका (India Tour of South Africa) का दौरा करना है. जहां 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. उसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज की शुरुआत 20 दिसंबर से होगी.

इस दौरे पर जीत के भारत को ऐसी टीम की जरूरत होगी जो विरोधियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर सके. हम अपने इस खबर में ऐसी ही 17 सदस्यीय संभावित वनडे टीम के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसमें युवा और दिग्गजों का बेहतरन कॉम्बिनेशन देखने को मिल सकता है.

केएल राहुल बन सकते हैं कप्तान

KL Rahul Emotional Post after loss to South Africa in ODI Series
KL Rahul Emotional Post after loss to South Africa in ODI Series

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों मैदान से बाहर चल रहे हैं, लेकिन इंजरी के बाद वह बेंगलुरु के NCA में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. वह जल्द ही टीम इडिया के खेमें में शामिल हो सकते हैं. पिछले दिनों शल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें भी वायरलव हुई थी. जिसमें वह प्रैक्टिस के दौरान जमकर पसीना बहा रहे थे.

ऐसे में लोकेश राहुल का साउथ अफ्रीका दौरे पर वापसी करना तय माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने इस दौरे पर टीम इंडिया कमान मिल सकती है. क्योंकि विश्व कप 2023 के बाद रोहित-विराट जैसे खिलाड़ियों आराम दे सकती है. जबकि कई युवा खिलाड़ियों की टीम में एंट्री हो सकती है. खास बात तो यह है कि इससे पहले भी केएल अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में कप्तानी कर चुके हैं. ऐसे में उन्हें अनुभव भी है.

साउथ अफ्रीका दौरे पर नए चेहरो की चमक सकती है किस्मत

Sarfaraz Khan

विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया (Team India) को इन 15 दिनों के सफर में जी तोड़ मेहनत करनी है. विश्व कप 2023 के बाद भारत को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होना है. जिसमें बीसीसीआई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकता है.

ऐसे में भारत की एक नई और युवा टीम साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो सकती है. जिसमें शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल सलामी बल्लेबाज के रूप में देखा जा सकता है. जबकि मिडिल ऑर्डर में सरफराज खान को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. इनके अलावा मध्य क्रम में रुतुराज गायकवाड़ ,अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर) और ईशान किशन बड़े चेहरे होंगे.

गेंदबाज के तौर पर ये खिलाड़ी बीसीसीआई के स्क्वॉड में बना सकते हैं जगह

अंत में गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाज के रूप मोहसिन खान और नवदीप सैनी को मौका मिल सकता है. मोहसिन खान ने इंजरी के बाद आईपीएल 2023 में शानदार गेंदबाजी की थी. जिसका ईनाम उन्हें साउथ अफ्रीका के दौरे पर मिल सकता है.

जबकि ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के पास बड़ा मौका होगा. वहीं स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन एक बार फिर विदेशी धरती पर अपनी फिरकी का जादू दिखा सकते हैं.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ Team India की संभावित वनडे टीम: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, आर अश्विन, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, उमरान मलिक, मोहसिन खान, नवदीप सैनी.

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज को हराकर टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, ICC इस हरकत पर लेगी कड़ा एक्शन

Tagged:

team india kl rahul bcci IND VS SA Sarfaraz Khan india tour of south africa
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर