श्रेयस अय्यर बने कप्तान, तो 5 दिग्गज हुए बाहर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 सदस्यीय वनडे टीम इंडिया का हुआ ऐलान!

author-image
Nishant Kumar
New Update
Team India , India vs Australia , Ind vs Aus

Team India: टीम इंडिया इस समय श्रीलंका में एशिया कप 2023 खेल रही है. इस टूर्नामेंट के खत्म होते ही भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. मालूम हो कि कंगारू टीम भारत दौरे पर आने वाली है. इस दौरान दोनों के बीच वनडे वर्ल्ड कप से पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. आईसीसी इवेंट से पहले टीम इंडिया की फुल ड्रेस रिहर्सल होगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि बीसीसीआई इस सीरीज में किन 17 सदस्यीय टीम के साथ उतर सकती है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India के ये खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

Team India

मालूम हो कि बीसीसीआई वर्ल्ड कप 2023 के लिए पहले ही टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर चुकी है. ऐसे में माना जा रहा था कि जिन खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है. इस सीरीज में उन्हें ही मौका मिलेगा. ऐसा होता भी दिखेगा. लेकिन इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा. ताकि खिलाड़ी तरोताजा होकर मेगा इवेंट में शानदार प्रदर्शन करें. आपको बता दें कि इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, जसप्रित बुमरा और रवींद्र जड़ेजा को आराम मिलेगा.

श्रेयस अय्यर को मिल सकती है टीम इंडिया की जिम्मेदारी

Shreyas Iyer

अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम मिलता है तो श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है. आपको बता दें कि अय्यर को वनडे के लिए टीम इंडिया (Team India)के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है. पिछले साल वह धवन की कप्तानी में उप-कप्तान की भूमिका में भी नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन भी दिखाया. ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी की भूमिका में भी नजर आ सकते हैं. इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो संजू सैमसन, शिखर धवन मिल सकते हैं.

ऐसी संभावना है कि कंगारू टीम के सामने शानदार प्रदर्शन करने के बाद ये खिलाड़ी विश्व कप 2023 में प्रवेश कर सकते हैं. दरअसल, 28 सितंबर तक टीमों में बदलाव किए जा सकते हैं. इसलिए अगर ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन करते हैं. भारतीय टीम प्रबंधन उन्हें मौके देने के बारे में सोच सकता है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभावित 17 सदस्यीय Team India

शुभमन गिल, शिखर धवन, ईशान किशन, संजू सैमसन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपका चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल।

ये भी पढ़ें: VIDEO: विकेट लेने के बाद घमंड में चूर हुए हार्दिक पांड्या, कैच लेने वाले सूर्या के साथ की ऐसी बदतमीजी, भावुक हो गए SKY 

team india shreyas iyer india vs australia ind vs aus australia cricket team