16 छक्के, 18 चौके और 210 रन.... एशिया कप से पहले संजू सैमसन ने दिखाई अपनी मास्टरक्लास, प्लेइंग-XI में पक्की की जगह

Published - 27 Aug 2025, 11:46 AM | Updated - 27 Aug 2025, 11:53 AM

Sanju Samson 5

Sanju Samson: शुभमन गिल को एशिया कप 2025 के लिए मौका मिलने के बाद सबके मन में यही चल रहा है। संजू सैमसन को प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है। लेकिन केरल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाज़ी से साफ कर दिया है।

उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर नहीं किया जा सकता। ख़ासकर उनके हालिया ज़बरदस्त प्रदर्शन के बाद तो बिल्कुल भी नहीं। घरेलू टूर्नामेंट में लगातार धुआंधार प्रदर्शन कर उन्होंने एशिया कप 2025 के लिए अंतिम एकादश में अपनी जगह पक्की कर ली है।

Sanju Samson ने तूफानी पारी खेलकर जीता सबका दिल

दरअसल, संजू सैमसन (Sanju Samson ) इस समय अपनी घरेलू राज्य टीम केरल में हैं। इस दौरान, वह राज्य लीग केरल प्रीमियर लीग खेल रहे हैं। वह अपने भाई सैली की कप्तानी वाली कोच्चि ब्लू टाइगर्स का हिस्सा हैं, जिसने 26 अगस्त को त्रिशूर टाइटन्स के खिलाफ़ खेला था।

कोच्चि ब्लू टाइगर्स यह मैच नहीं जीत पाई। संजू की टीम यह मैच पाँच विकेट से हार गई। लेकिन विकेटकीपर ने यहाँ जिस तरह की पारी खेली, उसने सभी को प्रभावित किया।

ये भी पढिए : एशिया कप 2025 में संजू के साथ होगी नाइंसाफी, गंभीर की ये चाल ...

89 रनों की पारी से सभी को किया प्रभावित

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पारी की शुरुआत की और 46 गेंदों का सामना करते हुए 196 के स्ट्राइक रेट से कुल 89 रन बनाए। वह अपनी पारी में शतक से 11 रन चूक गए। इस दौरान संजू के बल्ले से कुल 9 गगनचुंबी छक्के निकले और उन्होंने 4 चौके लगाए।

यानी सिर्फ़ 13 गेंदों में संजू ने बाउंड्री के ज़रिए 70 रन ठोक दिए। उनके विस्फोटक अंदाज़ का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है। इतना ही नहीं, इससे पहले केरल के इस विकेटकीपर ने 121 रनों की पारी खेली थी।

सिर्फ़ दो मैचों में छक्कों और चौकों की बरसात

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने एरीज़ कोल्लम सेलर्स के खिलाफ़ 121 रनों की पारी खेली। तब उनके बल्ले से कुल 14 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के निकले थे। यानी संजू ने सिर्फ़ दो मैचों में 16 छक्के और 18 चौके जड़े हैं। उनके छक्के लगाने के अंदाज़ का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने एक गेंद पर 13 रन भी बनाए हैं।

हुआ यूँ कि त्रिशूर टाइटन्स के खिलाफ़ मैच में उन्होंने एक नो बॉल पर 2 छक्के जड़ दिए। इन सब बातों से यही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि केरल का यह विकेटकीपर तैयार है।

टीम इंडिया में ओपनिंग के लिए अपनी दावेदारी पेश की

संजू (Sanju Samson ) ने ओपनिंग करते हुए यह कमाल की पारी खेली है। यानी संजू ने दिखा दिया है कि एशिया कप से पहले ही वह फॉर्म में आ गए हैं। यही वजह है कि वह ओपनिंग के सबसे मज़बूत दावेदार हैं। इतनी शानदार फॉर्म के बाद उन्हें एशिया कप में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग का मौका ज़रूर मिलना चाहिए।

अगर संजू को मौका मिलता है, तो यूएई में हो रहे एशिया कप में उनके प्रदर्शन पर पूरे क्रिकेट जगत की नज़र ज़रूर रहेगी। अब देखना यह है कि टीम मैनेजमेंट क्या फ़ैसला लेता है।

संजू सैमसन यह कारनामा करने वाले इकलौते खिलाड़ी

गौरतलब है कि 2024 में संजू सैमसन (Sanju Samson ) टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक कैलेंडर वर्ष में तीन शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी होंगे। इसी साल उन्होंने लगातार दो टी20 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया, जो किसी भी भारतीय क्रिकेटर द्वारा पहली बार किया गया। सैमसन ने 2015 में अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी।

तब से उन्होंने भारत के लिए 42 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें 38 पारियों में 861 रन बनाए हैं। उनका औसत 25.32 और स्ट्राइक रेट 152.38 का है। उनके नाम 3 शतक और 2 अर्धशतक दर्ज हैं।

ये भी पढिए : 6,6,6,4,4,4.4..., संजू सैमसन के सगे भाई ने मचाया तहलका, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए ठोकी तूफानी फिफ्टी

Tagged:

Sanju Samson Asia Cup 2025 Kochi Blue Tigers Kerala Premier League
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

संजू सैमसन ने हाल ही में अपने घरेलू राज्य केरल में चल रहे केरल प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया है।

024 में, संजू सैमसन टी20 अंतर्राष्ट्रीय में एक कैलेंडर वर्ष में तीन शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए। उन्होंने लगातार दो टी20 शतक भी बनाए, जो किसी भी भारतीय क्रिकेटर द्वारा पहली बार किया गया था।