ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया के 16 खिलाड़ियों का नाम हुआ फाइनल, एक साथ टीम में रहेंगे 3 कप्तान

Published - 29 Aug 2025, 02:29 PM | Updated - 29 Aug 2025, 02:59 PM

Team India 59

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक बार फिर बड़े मंच पर आपस में भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इन दोनों टीमों के बीच आखिरी बार आमना-सामना रंगीन जर्सी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में हुआ था, जिसे भारत ने अपने पक्ष में किया था।

इस हाई वोल्टेज मैच को टीम इंडिया (Team India) ने 11 गेंद शेष रहते 4 विकेट से जीता था। अब उस शानदार मैच के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसमें कुल 16 खिलाड़ी भाग लेने वाले हैं। खास बात यह है कि इस टीम में एक साथ एक या दो नहीं बल्कि पूरे तीन कप्तान रहने वाले हैं।

रोहित को मिल सकती है कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी एक बार फिर अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को सौंपी जा सकती है। रोहित काफी लंबे समय से टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे हैं, और उनके कप्तान बनने के बाद टीम इंडिया (Team India) सालों के बाद चैंपियंस ट्रॉफी को खिताब जीत पाई थी.

जबकि इससे पूर्व वह आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी भी जीत चुके हैं। वहीं, रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम साल 2023 के वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन खिताब जीतने से चूक गई थी। हालांकि, अब एक बार फिर रोहित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।

शुभमन गिल बन सकते हैं उप कप्तान

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के उप कप्तान बनाए जा सकते हैं। गिल को रोहित के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद टीम का कप्तान बनाया गया था, और उन्होंने अपनी कप्तानी का शानदार परिचय देते हुए इंग्लैंड में खेली एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 को दो-दो की बराबरी पर समाप्त किया था।

भले ही भारत यह सीरीज जीतने से चूक गया था, लेकिन शुभमन गिल कप्तानी, और यंग टीम इंडिया (Team India) ने खूब वाह-वाही लूटी थी। अब गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए उप कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

दरअसल, गिल फिलहाल टेस्ट टीम के कप्तान हैं, तो वनडे और टी20 टीम में वह उप कप्तान की भूमिका निभाते हैं। अगर गिल को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए स्क्वाड में चुना जाता है, तो वह टीम इंडिया (Team India) के दूसरे कप्तान (क्योंकि टेस्ट में फुल टाइम कप्तान हैं गिल) होंगे।

रोहित (कप्तान), हार्दिक (उपकप्तान), तिलक, क्रुणाल, गिल-पंत-बुमराह-सिराज बाहर.... ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

सूर्यकुमार को भी मिल सकती है जगह

टीम इंडिया के टी20 स्टार बल्लेबाज और कप्तान सूर्यकुमार यादव को काफी लंबे समय से वनडे टीम में मौका नहीं मिला है। सूर्या ने टीम इंडिया (Team India) के लिए आखिरी वनडे मैच 19 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था, जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था।

सूर्या भारत के लिए अभी तक 37 वनडे मैच खेल चुके हैं, लेकिन इस दौरान वह 25.76 की मामूली औसत के साथ सिर्फ 773 रन ही बना सके, तो इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतकीय पारियां भी निकलीं। सूर्या को टीम इंडिया (Team India) की वनडे टीम में जगह बनाने के पूरे मौके मिले थे, मगर वह हर बार इसको भुनाने से चूकते रहे।

हालांकि, अब गंभीर की कोचिंग में सूर्या को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी आजमाया जा सकता है। अगर सूर्या को इस सीरीज में चुना जाता है, तो भारत के तीनों प्रारूपों के कप्तान एक साथ एक टीम के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। मगर देखना दिलचस्प होगा कि कोच गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर एक बार फिर सूर्या पर दांव लगाते हैं, या अन्य विकल्पों की ओर नजर दौड़ाते हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 16 सदस्यीय Team India

शुभमन गिल (उप कप्तान), रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

Reports: रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे 2027 का वर्ल्ड कप, ऑस्ट्रेलिया सीरीज होगी उनकी अंतिम

Tagged:

team india Rohit Sharma bcci india vs australia
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर 2025 को ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने इस मैदान पर एक टेस्ट खेला है, जिसमें उन्होंने 295 रन की विशालकाय जीत दर्ज की थी।

हां, रोहित शर्मा बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर सकते हैं, लेकिन यह उनके करियर की आखिरी वनडे सीरीज भी साबित हो सकती है, क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित इसके बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं।

सूर्यकुमार यादव भारतीय टी20 टीम के कप्तान हैं। रोहित के टी20 रिटायरमेंट के बाद सूर्या को टी20 टीम का फुल टाइम कप्तान बनाया गया था।