ऑस्ट्रेलिया टी20I सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का चयन, बोर्ड ने इन 3 स्टार प्लेयर्स को दिखाया बाहर का रास्ता

Published - 19 Jul 2025, 09:01 PM

Australia , Australia T20 Series , wi vs aus , aus vs wi, West Indies

Australia: टेस्ट सीरीज के रोमांच के बाद, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टी20 का रोमांच देखने जल्द ही देखने को मिलने वाला है। एक के बाद एक कई अलग-अलग टीमें इस क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में एक दूसरे को करारी टक्कर देते हुए नजर आने वाली हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ भी शामिल है।

इसके लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान भी कर दिया है। लेकिन हैरानी वाली बात ये है कि घोषित किए गए 16 सदस्यीय स्क्वॉड से तीन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ये तीनों पिछली सीरीज़ में टीम का अहम हिस्सा थे।

Australia के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए घोषित टीम से ये 3 खिलाड़ी बाहर

मालूम हो कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट (Australia) टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहाँ वह मेजबान टीम के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के बाद 5 टी20 मैचों की सीरीज़ खेलने वाली है। कंगारू टीम ने इस श्रृंखला के लिए काफी पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया था।

लेकिन मेजबान वेस्टइंडीज ने अब जब 20 जुलाई से सीरीज का आगाज होने जा रहा है तो अब अपनी टीम का ऐलान किया है। इस टीम में शाई होप की कप्तानी में टोटल 16 खिलाड़ियों को जगह मिली है। लेकिन हौरानी वाली बात ये है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने कीसी कार्टी, जॉन चार्ल्स, जेड गूली (Jyd Goolie) को मौका नहीं दिया है। ये तीनों आयरलैंड के खिलाफ टीम का अहम हिस्सा थे।

बाहर हुए तीनों खिलाड़ी आयरलैंड के खिलाफ थे टीम का हिस्सा

बता दें कि पिछले महीने जून में वेस्टइंडीज की टीम आयरलैंड दौरे पर गई थी। इस दौरान तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले जाने थे। बारिश के कारण केवल एक टी20 मैच ही खेला जा सका। ऐसे में अगर टी20 सीरीज के एक मैच में कीसी कार्टी, जॉन चार्ल्स, जेड गूली के प्रदर्शन पर नज़र डालें तो,

  • कीसी कार्टी ने 22 गेंदों में 49 रनों की तूफानी नाबाद पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और इतने ही गगनचुंबी छक्के भी लगाए।
  • जॉन चार्ल्स और जेड गूली को खेलने का मौका ही नहीं मिला। लेकिन इसके बावजूद, तीनों को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है।

टी20 क्रिकेट में तीनों का प्रदर्शन कैसा रहा?

  • ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ नहीं चुने गए इन तीन खिलाड़ियों का टी20 प्रदर्शन आप हमारी इस खबर में साझा की गई जानकारी में पढ़ सकते हैं।
  • कीसी कार्टी ने 21 घरेलू मैचों में कुल 474 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 21 और स्ट्राइक रेट 125 का रहा है। उन्होंने सिर्फ़ एक अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है।
  • जॉनसन चार्ल्स ने 63 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1400 से ज़्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 130 के स्ट्राइक रेट से 1 शतक भी लगाया है।
  • जेड गूली की बात करें तो उन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया है। लेकिन 4 घरेलू टी20 मैचों में उनके नाम 49 रन हैं।

Australia के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम

शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडिया ब्लेड्स, रोस्टन चेज़, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।

Australia के खिलाफ टी20 सीरीज का कार्यक्रम

मैच

तारीख

समय (IST)

स्थान

पहला टी20

20 जुलाई 2025 (रविवार)

5:30 AM

सबीना पार्क, किंग्स्टन, जमैका

दूसरा टी20

22 जुलाई 2025 (मंगलवार)

5:30 AM

सबीना पार्क, किंग्स्टन, जमैका

तीसरा टी20

25 जुलाई 2025 (शुक्रवार)

4:30 AM

वार्नर पार्क, बासेटेरे, सेंट किट्स

चौथा टी20

26 जुलाई 2025 (शनिवार)

4:30 AM

वार्नर पार्क, बासेटेरे, सेंट किट्स

पांचवां टी20

28 जुलाई 2025 (सोमवार)

4:30 AM

वार्नर पार्क, बासेटेरे, सेंट किट्स

ये भी पढिए : ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के लिए टीम घोषित, KKR से खेले 4 स्टार प्लेयर्स को 16 सदस्यीय दल में मौका

Tagged:

Shai Hope australia AUS vs WI WI vs AUS West Indies vs Australia West Indies Australia T20 Series
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर