शुभमन, केएल, सिराज, ईशान, श्रेयस, शमी... वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने
Published - 29 Jul 2025, 04:58 PM | Updated - 29 Jul 2025, 11:36 PM

Table of Contents
West Indies Test Series : टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए इंग्लिश दौरे पर है। इस टेस्ट सीरीज़ के बाद भारत को लंबे समय तक रेड वॉल फॉर्मेट में कोई मैच नहीं खेलना है। लेकिन अक्टूबर में वेस्टइंडीज की घरेलू मैदान पर मेज़बानी करनी है। इस दौरान भारतीय टीम को कैरेबियाई टीम के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है। इस सीरीज़ में किन खिलाड़ियों का चयन हो सकता है? आइए आपको बताते हैं....
West Indies Test Series के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ (West Indies Test Series) घरेलू सीज़न की शुरुआत होगी। पहला मैच 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक खेला जाएगा। वहीं, इस सीरीज़ में भारतीय टीम की कप्तानी की बात करें तो दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच 10 से 14 अक्टूबर तक खेला जाने वाला है। तो यह ज़िम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर है, क्योंकि बीसीसीआई ने हाल ही में रोहित की जगह उन्हें कप्तान बनाया है। ऐसे में, वह कप्तानी के कुछ और मौके पाने के हकदार हैं।
शुभमन गिल ने बतौर बल्लेबाज़ बल्ले से किया कमाल
बतौर कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने बल्ले से शानदार खेल दिखाया है। वह पहले ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने इंग्लैंड की धरती पर बल्ले से 700 से ज़्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 4 मैचों की 8 पारियों में 722 रन बनाए हैं। उन्होंने ये रन 90 की औसत और 65 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।
इस दौरान उनके बल्ले से कुल 4 शतक निकले हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 269 रहा है। ऐसे में बीसीसीआई वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज़ (West Indies Test Series) में कप्तानी के लिए उन पर ज़रूर भरोसा करेगा।
इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
कप्तानी के अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो बीसीसीआई वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़(West Indies Test Series) केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी को चुन सकता है। बता दें कि सिराज राहुल इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके प्रदर्शन पर नज़र डालें तो राहुल ने इंग्लैंड में 8 पारियों में 511 रन बनाए हैं। उन्होंने ये रन 63 की औसत और 56 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।
सिराज और राहुल का हालिया प्रदर्शन
इसके अलावा, मोहम्मद सिराज ने 7 पारियों में कुल 14 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने ये विकेट 4 की इकॉनमी से लिए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ (West Indies Test Series) चुने जा सकने वाले अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो ईशान किशन का टेस्ट में लंबे समय से चयन नहीं हुआ है। उन्होंने भारत के लिए इस प्रारूप में आखिरी मैच 2023 में खेला था। उन्होंने दो मैचों में 70 रन बनाए हैं।
श्रेयस, ईशान और खलील अहमद का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए इस प्रारूप में आखिरी बार 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने अब तक 14 मैचों में शतक लगाया है। उन्होंने 811 रन भी बनाए हैं। इसके अलावा, शमी की बात करें तो वह आखिरी बार 2 साल पहले टेस्ट में नज़र आए थे।
पूरी तरह से फिट न होने के कारण उन्हें इंग्लैंड सीरीज़ (West Indies Test Series) में मौका नहीं दिया गया है। टेस्ट मैचों में उनके प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने 64 टेस्ट मैचों में 27.71 की औसत से 229 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 56 रन देकर 6 विकेट रहा है। उन्होंने 6 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं।
West Indies Test Series के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, अभिमन्यु ईश्वरन, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
West Indies Test Series के लिए टीम इंडिया का कार्यक्रम
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर