अफगानिस्तान के साथ भाईचारा सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, रोहित (कप्तान), कोहली, केएल, अय्यर.....
Published - 13 Sep 2025, 05:08 PM | Updated - 13 Sep 2025, 05:10 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर इस समय अगले साल होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए एक मजबूत टीम बनाने में लगे हैं। इसी के साथ ही वो साल 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए भी एक चैंपियन स्क्वाड बनाने के प्रयास में हैं।
टीम इंडिया (Team India) को वनडे विश्व कप तक चुनिंदा एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। जिसमें अफगानिस्तान के साथ ही होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज भी शामिल है। जिसके लिए एक टीम सामने आ चुकी है, जिसकी कप्तानी रोहित शर्मा कर सकते हैं। कैसी हो सकती है अफगान देश के खिलाफ टीम इंडिया की वनडे स्क्वाड? जानिए...
ये भी पढ़ें- Team India ने एशिया कप मैच का किया बॉयकॉट, जानें क्या रहा इसके पीछे का पूरा कारण?
Team India को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलनी है सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को अफगानिस्तान टीम के साथ अगले साल एक टेस्ट मैच और तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसकी मेजबानी भारत को करनी है। इस आगामी सीरीज के लिए अभी शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन ये सीरीज अगले साल यानी कि 2026 के जून में खेली जा सकती है। इस सीरीज में टीम इंडिया के तमाम स्टार प्लेयर्स को मौका मिल सकता है। वनडे विश्व कप के मद्देनजर ये अहम स्क्वाड साबित होगी।
रोहित शर्मा कप्तान, तो गिल बन सकते हैं उप-कप्तान
अफगानिस्तान के साथ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथ में हो सकती है। हिटमैन मौजूदा समय में एकदिवसीय टीम के कप्तान हैं। वो ही अफगानिस्तान के खिलाफ भी टीम की कप्तानी करेंगे, ऐसा कहा जा रहा है।
साथ ही शुभमन गिल को टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है। एशिया कप की शुरुआत से पहले ही गिल को टी-20 टीम की उप-कप्तान बीसीसीआई ने नियुक्त किया है। जिससे साफ है कि वो भविष्य में तीनों फॉर्मेट की कप्तानी संभालते दिखाई देंगे।
तीन ऑलराउंडर्स के साथ ऐसी हो सकती है Team India की बल्लेबाजी
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की भी इस सीरीज में मैदान पर वापसी होनी पक्की है। बल्लेबाजी की बात करें, तो रोहित शर्मा के साथ में शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल सलामी बल्लेबाजी कर सकते हैं। वहीं, नंबर-3 पर विराट कहोली का आना तय हैं। साथ ही नंबर-4 पर श्रेयस अय्यर का आना तय माना जा रहा है।
इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल या ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि गौतम गंभीर लिमिटेड फॉर्मेट में केएल राहुल और टेस्ट में पंत को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दे सकते हैं। वहीं, ऑलराउंडर्स की बात करें, तो हार्दिक पांड्या के साथ ही रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है। ये सीरीज भारत में आयोजित होनी है। इसलिए स्पिनर्स को वरीयता मिलना तय है।
सिराज को मिलेगा आराम, रवि बिश्नोई की होगी वापसी?
अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज में मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकत है। वो टेस्ट टीम का लगातार हिस्सा हैं। लेकिन वनडे में उन्हें आराम दिया जा सकता है। वहीं, साल 2022 में इकलौता वनडे खेलने वाले रवि बिश्नोई को टीम में वापसी की मौका मिल सकती है। रवि बिश्नोई ने हाल-फिलहाल में अच्छा प्रदर्शन किया है। जिसके चलते उन्हें वापसी का मौका मिल सकता है।
वहीं, टीम की गेदंबाजी की बात करें, तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप को मौका दिया जा सकता है। रवि बिश्रोई के साथ वरुण चक्रव्रर्ती भी टीम में होंगे। कुलदीप यादव भी प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे। तो हर्षित राणा को गौतम गंभीर मौका दे सकते है।
अफगानिस्तान के खिलाफ Team India की संभावित स्क्वाड-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा,रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।
डिसक्लमेर- ये टीम एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर बनाई गई है। इसका अभी ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है। इस स्क्वाड में बदलाव पूरी तरह से संभव है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर