ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, संजू-दुबे-शमी बाहर, तो ईशान-श्रेयस की वापसी
Published - 06 Jul 2025, 01:31 PM | Updated - 06 Jul 2025, 01:38 PM

Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बाद बांग्लादेश के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी. लेकिन, यह दौरा राजनीतिक तनाव और भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा की दृष्टी से रद्द होता दिख रहा है. हालांकि, इस साल अंत में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत के दौरे पर आना है.
इस सीरीरज में लंबे समय से बाहर चल रहे ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है. जबकि संजू सैमसन, शिवम दुबे और मोहम्मद शमी को बड़ा झटका लग सकता है. आइए इस टी20 सीरीज से पहले भारत की संभावित 16 सदस्यीय दल पर एक नजर डाल लेते हैं.
इन 2 खिलाड़ियों को मिल सकती है Team India की कमान
भारत में अगले साल टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन होना है. लेकिन, उससे पहले टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. जिसे दोनों टीमें अपनी वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर ले सकती है. बता कि इस सीरीज की शुरुआत नवंबर में हो सकती है.
भारत की और से कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव को चुना जा सकता है जो इस प्रारूप में भारत के लिए कप्तानी कर रहे हैं. वहीं उपकप्तान के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चुना जा सकता है जो उनकी गैर-हाजिरी में मैदान पर मोर्चा संभाल सकते हैं.
ईशान-श्रेयस की लंबे समय बाद टीम में वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में लंबे समय से बाहर चल रहे टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी ईशन किशन और श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है. बता दें कि श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया था. अब उनकी टी20 प्रारूप में वापसी हो सकती है. उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ खेला था.
वहीं चयनकर्ता विकेटकीपर बल्लेबाज को साल 2023 के बाद वापसी का चांस दे सकते हैं. आईपीएल में किशन के बल्ले से तूफानी शतक देखने को मिला था.वहीं काउंटी क्रिकेट में उनके बल्ले से 87 और 77 रनों की पारी देखने को मिली. उनकी इस फॉर्म को देखते हुए होम सीरीज सीरीज में सिलेक्शन हो सकता है.
पंत की वापसी पर संजू का कट सकता है पत्ता
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. आईपीएल में शतक जमाने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाया. अच्छी लय में है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में सिलेक्शन हो सकता है. उनके चुने जाने के बाद संजू सैमसन का पत्ता कट सकता है.
उनके अलावा इंजरी से जूझ रहे मोहम्मद शमी को नजर अंदाज किया जा सकता है. वहीं ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या को जगह मिल सकती है तो बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे की स्क्वाड से बाहर रहना पड़ सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित दल : शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर /उपकप्तान), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद,, जितेश शर्मा, हर्षित राणा
यह भी पढ़े : 6,6,6,6,4,4,4... पृथ्वी शॉ ने वनडे में छुड़ाए गेंदबाजों के पसीने, खेल डाली 244 रनों की ऐतिहासिक पारी
Tagged:
indian cricket team ISHAN KISHAN shreyas iyer Sanju Samson india vs australia IND vs AUS 2025ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर