श्रेयस (कप्तान), संजू, रियान पराग, वैभव सूर्यवंशी, अक्षर पटेल... ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने
Published - 27 Jul 2025, 08:01 AM

Table of Contents
Australia ODI Series: आगामी वनडे विश्वकप 2027 को लेकर भारतीय टीम ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस साल टीम इंडिया को कई वनडे सीरीज खेलनी है। इसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला भी जारी है। जहां पर 16 खिलाड़ियों की स्क्वाड का ऐलान हुआ है। इस टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर के हाथ में है। इस टीम में सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन, रियान पराग, वैभव सूर्यवंशी और अक्षर पटेल को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज (Australia ODI Series) के लिए टीम में स्थान दिया जा सकता है।
टीम इंडिया को खेलनी है वनडे सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। यहां पर हम इंडिया ए टीम की ऑस्ट्रेलिया ए टीम के साथ वनडे सीरीज (Australia ODI Series) के बारे में बात कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया ए टीम को 30 सिंतबर से वनडे फॉर्मेंट में तीन मैचों की सीरीज खेलनी है। इसमें पहला वनडे मैच 30 सितंबर, दूसरा वनडे मैच 3 अक्तूबर और तीसरा वनडे मैच 5 अक्तूबर को खेला जाएगा।
श्रेयस अय्यर की मिलेगी Australia ODI Series की कप्तानी

इंडिया ए टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी भारतीय टीम के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को दी जा सकती है। श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया है। हाल ही में रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि रोहित शर्मा के बाद बीसीसीआई श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाने का प्लान कर रही है।
ऐसे में मुमकिन है कि श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज (Australia ODI Series) के लिए वनडे टीम के लिए कप्तानी दी जा सकती है, ताकि इस सीरीज के माध्यम से श्रेयस की कप्तानी का उदाहरण सामने आ सके।
वैभव सूर्यवंशी को मिला सकता है मौका
युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को इंडिया ए के इस दौरे में स्थान मिल सकता है। वैभव सूर्यवंशी ने इस आईपीएल सीजन काफी प्रभावित किया था। खिलाड़ी ने अपने डेब्यू सीजन में ही शतक लगा दिया था। जिसके बाद कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया ए (Australia ODI Series) के खिलाफ सीरीज में उन्हें मौका दिया जा सकता है। वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 टीम में भी शानदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है स्क्वॉड में मौका
इंडिया ए टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए (Australia ODI Series) के दौरे में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है। इसमें वैभव सूर्यंवंशी के साथ ही अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे भी शामिल है। इसी के साथ ही रियान पराग, अंशुल कंबोज, अश्विनी कुमार और हर्ष दुबे को भी टीम में स्थान दिया जा सकता है।
हालांकि, इस सीरीज में कुछ सीनियर खिलाड़ियों को भी शामिल किया जा सकता है। इसमें संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, ध्रुव जुरेल के साथ ही खलील अहमद, सरफराज खान और हर्ष दुबे को भी मौका दिया जा सकता है। ये सभी खिलाड़ियों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर स्थान बना सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ए (Australia Series) के खिलाफ संभावित इंडिया ए टीम-
वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ ( उप-कप्तान), तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल ( विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रियान पराग, तनुष कोटियान, अश्विनी कुमार, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, सरफराज खान, हर्ष दुबे।
इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए: अनऑफिशियल वनडे सीरीज (Australia Series)
डिसक्लेमर- बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। ये संभावित टीम है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर