ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, शमी-ऋषभ पंत बाहर, तो सिराज-संजू की वापसी
Published - 07 Jul 2025, 11:36 AM | Updated - 07 Jul 2025, 11:55 AM

Table of Contents
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल सितंबर में एशिया कप 2025 में हिस्सा लेना है जो आगामी टी20 विश्व कप 2026 को ध्यान में रखते हुए टी20 प्रारूप में खेला जाएगा. लेकिन, इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी.
यह सीरीज भारत के नजरिए से काफी अहम होगी. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 सीरीज खेलने में अभी कुछ महीनों का समय बाकी है. लेकिन, उससे पहले चयनकर्ता खिलाड़ियों के परफॉर्मेस पर नजर बनाए हुए हैं. आइए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली T20 सीरीज से पहले भारत के संभावित स्क्वाड के बारे में जान लेते हैं.
Team India को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलने हैं 5 टी20
भारत और श्रीलंका में अगले साल फरवरी में टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन होना है. जिस पर टीम इंडिया (Team India) की नजर होगी. क्योंकि, भारत गत चैंपियन हैं. पिछले साल रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी20 विश्व कप का खिताब जीता था. अब सूर्यकुमार यादव की बारी है. लेकिन, इस टूर्नामेंट से पहले उनकी अग्नि परीक्षा ऑस्ट्रेलिया में होगी.
भारत को ठीक टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ अक्टूबर-नवंबर में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. जिसमें पता लग जाएगा कि भारतीय युवा टीम में कितना दमखम है. इस सीरीज के लिए जिन प्लेयर्स को मौका मिलता है उनके पास गोल्डन चांस होगा कि अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में जगह पक्की की जाए.
मैच नंबर | तारीख | दिन | स्थान | समय (भारतीय समय) |
---|---|---|---|---|
पहला T20I | 29 अक्टूबर 2025 | बुधवार | मैनुका ओवल, कैनबरा | रात 1:15 बजे |
दूसरा T20I | 31 अक्टूबर 2025 | शुक्रवार | MCG (मेलबर्न) | रात 1:15 बजे |
तीसरा T20I | 2 नवंबर 2025 | रविवार | बेलरीव ओवल, होबार्ट | रात 1:15 बजे |
चौथा T20I | 6 नवंबर 2025 | गुरुवार | कैरारा स्टेडियम, गोल्ड कोस्ट | रात 12:45 बजे |
पांचवां T20I | 8 नवंबर 2025 | शनिवार | गाबा, ब्रिस्बेन | रात 12:45 बजे |
केएल राहुल और संजू सैमसन के पास बड़ा मौका
भारतीय क्रिकेट बोर्ड भविष्य में बड़े टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऐसी टीम तैयार करना चाहेगा. जिन्हें टीम इंडिया (Team India) में खेलने का मौका दिया जा सके. ऐसे स्टार बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी हो सकती है. इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. इंग्लैंड में उनके बल्ले से शतक देखने को मिला. वनडे प्रारूप में खेली गई चैंपियन ट्रॉफी में अहम किरदार निभाया था.
वहीं अब साल 2022 के बाद टी20 फॉर्मेट में वापसी का चांस मिल सकता है. जबकि उनके अलावा विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को चुना जा सकता है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पारी का आगाज करते हुए बैक टू बैक सेंचुरी लगाई थी. ऐसे में उन्हें ऑस्ट्रेलिया उड़ान भरने का मौका मिल सकता है.
मोहम्मद सिराज को भी मिल सकता है चांस
टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. इंग्लैंड की धरती पर मिया मैजिक देखने को मिला है. उन्होंने बर्मिंघम एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में जबरदस्त बॉलिंग करते हुए पहली पार में 6 विकेट और दूसरी पारी में 1 विकेट अपने नाम किया. उनकी फॉर्म को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में चुना जा सकता है. बता दें कि सिराज ने आखिरी मैच साल 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था
ऋषभ पंत और मोहम्मद की हो सकती है छुट्टी!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी एक खिलाड़ी को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुना जा सकता है. हालांकि, चयन कर्ता बैकअप कीपर के रूप में किसी एक युवा खिलाड़ी को रख सकते हैं. ऐसे में टी20 प्रारूप में अपनी दावेदारी पेश कर चुके संजू सैमसन के रहते चयनकर्ता ऋषभ पंत को बाहर कर सकते हैं. वहीं दूसरी ओर मोहम्मद शमी पूरी तरह से फिट नहीं है. उन्हें इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज से भी ड्रॉप कर दिया गया.
हालांकि, उन्होंने रणजी खेलकर अपने वापसी करने की कोशिश की. लेकिन, बीसीसीआई से उन्हें अनुमति नहीं मिली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टी20 में उनकी जगह बनती नहीं दिख रही है. चयनकर्ता तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा के साथ जा सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित दल: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), केएल राहुल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, कुलदीप यादल और वरूण चक्रवर्ती.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर