ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, रोहित-कोहली-शमी-हार्दिक की वापसी
Published - 21 Jul 2025, 12:06 PM | Updated - 21 Jul 2025, 12:16 PM

भारतीय टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को दोबारा मैदान पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी अब सिर्फ वनडे टीम का ही हिस्सा होंगे। टी-20 के साथ ही उन्होंने टेस्ट से भी रिटायरमेंट ले ली है। अब ऑस्ट्रेलिया की खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दोनों दिग्गज टीम इंडिया में वापसी करेंगे।
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना तय है। इस टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ ही मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी वापसी करते नजर आने वाले हैं। ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए 16 खिलाड़ियों की टीम जा सकती है। इसमें भविष्य में टीम इंडिया के लिए वनडे में कप्तानी के दावेदार खिलाड़ी को उप-कप्तानी सौंपी जा सकती है।
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के लिए तय हुई Team India, 16 सदस्यीय दल में 6 डेब्यूटेंट को मौका
Team India में रोहित-विराट संग शमी-हार्दिक की वापसी!

भारतीय टीम (Team India) को अक्टूबर के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी वापसी करते नजर आएंगे। ये चारों खिलाड़ी इंग्लैंड टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच में 19 अक्टूबर के बीच पहला वनडे मैच खेला जाना है। इसके बाद दूसरा वनडे 23 अक्टूबर और तीसरा वनडे 25 अक्टूबर को खेला जाएगा।
मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज के हाथ में होगी उप-कप्तानी
वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं। साल 2027 विश्वकप के मद्देनजर रोहित शर्मा के स्थान पर मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के हाथ में वनडे टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। दावा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर की उप-कप्तान बनाकर भेजा जा सकता है। हिटमैन टीम के कप्तान होंगे। श्रेयस ने अपनी कप्तानी से पिछले कुछ समय में काफी प्रभावित किया है। वो वनडे में टीम इंडिया के लिए काफी रन भी बना रहे हैं।
केएल राहुल करेंगे Team India के लिए विकेटकीपिंग!
भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इस सीरीज में प्लेइंग-11 में विकेटकीपर के तौर पर भारतीय टीम की पहली पंसद हो सकते हैं। हाल ही में लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में केएल राहुल को ऋषभ पंत से विकेटकीपिंग के लिए प्राथमिकता मिली है। टीम की बात करें, तो रोहित शर्मा, शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। तीसरे नंबर पर विराट कोहली तो चौथे स्थान पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं।
इसके बाद केएल राहुल टीम इंडिया (Team India) के लिए बल्लेबाजी कर सकते हैं। टीम हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को ऑलराउंडर के तौर पर शामिल किया जा सकता है। वहीं, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती स्पिन, तो जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह पेस अटैक की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित Team India-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल
मैच | तारीख | स्टेडियम |
पहला वनडे | 19 अक्टूबर | ऑप्टस स्टेडियम |
दूसरा वनडे | 23 अक्टूबर | एडीलेड ओवल |
तीसरा वनडे | 25 अक्टूबर | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड |
डिसक्लेमर- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय वनडे टीम (Team India)का अभी ऐलान ऑफिशियल तौर पर नहीं हुआ है। ये टीम एक्सपर्ट्स से बातचीत और खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के हिसाब से लिखी गई है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर