ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई OUT, कोच गंभीर की आँख में खटकने वाले 2 खिलाड़ियों को भी मौका
Published - 28 Sep 2025, 02:58 PM | Updated - 28 Sep 2025, 11:35 PM

Table of Contents
Team India: भारतीय टीम (Team India) फिलहाल यूएई में एशिया कप खेल रही है। एशिया कप खत्म होने के बाद भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। तो चलिए आपको बताते हैं किन 16 खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कब सीरीज खेलेगी Team India
भारतीय टीम (Team India) को वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस टेस्ट सीरीज के खत्म होने के तुरंत बाद टीम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज खेलने के लिए रवाना होगी, जहां भारत को तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की T20 सीरीज खेलनी है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी वापसी हो सकती है। दोनों खिलाड़ी लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेले हैं। इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम का कप्तान कौन हो सकता है? किन 16 सदस्यीय खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है हम आपको बताते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा हो सकते हैं Team India के कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान की बात की जाए तो रोहित शर्मा इस सीरीज में कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। पिछले कुछ समय से लगातार यह बातें चल रही हैं कि रोहित शर्मा को भारत की वनडे कप्तानी से हटाया जा सकता है।
लेकिन फिलहाल कहीं से भी इस तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में रोहित शर्मा इस वनडे सीरीज में कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं। शुभ्मन गिल को इस दौरे पर टीम की उप कप्तानी मिल सकती है। गिल फिलहाल भारत की टेस्ट फॉर्मेट की टीम के भी कप्तान हैं।
यह भी पढ़ें : लो स्कोरिंग मैच में वेस्टइंडीज ने टेके घुटने, नेपाल जैसी टीम ने धूल चटाकर जीता टी20 मैच, पहली बार लिखा ऐसा इतिहास
गंभीर की आंख में खटकने वाले इन दो खिलाड़ियों को भी मिलेगा मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दो बड़े दिग्गज खिलाड़ियों को भी भारतीय टीम (Team India) में मौका मिलेगा। ये दोनों ही खिलाड़ी इन दिनों गौतकि गौतम गंभीर की नजर में खटक रहे हैं। ऐसी खबरें निकलकर आई थीं कि दोनों के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के पीछे उन्हीं का दबाव था, क्योंकि हेड कोच गिल को कप्तान के तौर पर इंग्लैंड ले जाना चाहते थे।
इसके अलावा गंभीर जब से टीम इंडिया के कोच बने हैं वो लगातार युवा कॉम्बिनेशन पर भरोसा जता रहे हैं, ऐसे में हो सकता है कि ऑस्ट्रेलिया इन दोनों खिलाड़ियों के लिए आखिरी दौरा हो।
इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है टीम में मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से खेली जाने वाली वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को भारतीय टीम (Team India) में मौका मिल सकता है। ये सीरीज अक्टूबर में शुरू होने वाली है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर),ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या,रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, जानिए आज पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में खेल पाएंगे या नहीं?