ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, रोहित की कप्तानी में 6 पुराने खिलाड़ियों की वापसी

Published - 21 Sep 2025, 05:17 PM | Updated - 21 Sep 2025, 11:37 PM

Team India

Team India: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी जा सकती है। इससे पहले रोहित शर्मा ने 7 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था, जिसके बाद अब वह भारत के लिए सिर्फ वनडे क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहेंगे।

वहीं, रोहित शर्मा के अलावा चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर 6 पुराने खिलाड़ियों को भी इस सीरीज में मौका दे सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि इस सीरीज की शुरुआत कब होगी, और किन खिलाड़ियों पर चयन समिति भरोसा जता सकती है।

श्रेयस अय्यर की हो सकती है वापसी

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए आखिरी मैच मार्च 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में खेला था। इस टूर्नामेंट में अय्यर भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। जबकि उनकी शानदार बल्लेबाजी के दम पर ही भारत इस खिताब को उठाने में सफल रहा।

अब उम्मीद की जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अय्यर की एक बार फिर इंटरनेशनल टीम में वापसी हो सकती है, जबकि उनसे उसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जो उन्होंने आईपीएल 2025 और घरेलू क्रिकेट में करके दिखाया था। बता दें कि, अय्यर टीम इंडिया (Team India) के मिडिल ऑर्डर में रीढ़ की हड्डी माने जाते हैं।

कोहली समेत इन खिलाड़ियों की हुई वापसी

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली फिलहाल लंदन में अपने परिवार के संग कीमती समय बिता रहे हैं, जबकि इसके साथ ही वह आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नेट्स में जमकर अभ्यास भी कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड में चुना जा सकता है।

जबकि उनके साथ ही, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल की वापसी भी संभव नजर आ रही है। इन सभी खिलाड़ियों ने काफी लंबे समय से व्हाइट बॉल क्रिकेट नहीं खेला है।

जबकि आखिरी बार ये सभी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में खेलते नजर आए थे। वहीं, इस सीरीज में शुभमन गिल उप कप्तान की भूमिका में नजर आ सकते हैं। गिल काफी लंबे समय से टीम इंडिया के उप कप्तान हैं।

ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज इन 2 दिग्गजों के लिए होगा आखिरी मौका, फेल हुए, तो गंभीर जबरदस्ती दिलवाएंगे संन्यास

कब खेली जाएगी सीरीज?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी। श्रृंखला का पहला मैच 19 अक्टूबर 2025 को पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड के ऐतिहासिक मैदान पर होगा। जबकि सीरीज का अंतिम मैच 25 अक्टूबर 2025 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होगा।

भारतीय (Team India) फैंस इस सीरीज का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इसी सीरीज के साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं। जबकि टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद पहली बार यह दोनों भारत का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज शेड्यूल

मैचतारीखस्थान
भारतीय समयानुसार समय
पहला वनडे19 अक्टूबर 2025पर्थ स्टेडियम, पर्थसुबह 9:00 बजे
दूसरा वनडे23 अक्टूबर 2025एडिलेड ओवल, एडिलेडसुबह 9:00 बजे
तीसरा वनडे25 अक्टूबर 2025सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनीसुबह 9:00 बजे


Team India: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

वैभव-वेंदात ने निकाली ऑस्ट्रेलिया की हेकड़ी, पहले ही वनडे में कंगारूओ धूल चटाते हुए दर्ज की बड़ी जीत

Tagged:

team india Rohit Sharma ind vs aus india vs australia
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

रोहित शर्मा के टीम इंडिया की कमान संभालने की उम्मीद है।

हां, आपने सही बताया, रोहित शर्मा ने 7 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

यह सीरीज 19 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी।