Team India: आईपीएल ऑक्शन 2024 का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में हुआ था, जिसमें कुल 72 खिलाड़ियों की किस्मत खुली. मिनी ऑक्शन में कई अनकैप्ड खिलाड़ी भी मालामाल रहे. आईपीएल 2024 का आगाज़ मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरु होने की उम्मीद है. आगामी आईपीएल सीज़न के बाद भारतीय टीम जुलाई में श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां पर 3 मैच की टी-20 और 3 मैच की वनडे सीरीज़ का आयोजन किया जाएगा. माना जा रहा है कि वनडे सीरीज़ के लिए कप्तानी का ज़िम्मा शिखर धवन को मिल सकता है, जबकि टीम इंडिया (Team India) का उपकप्तान युज़वेंद्र चहल को बनाया जा सकता है.
शिखर धवन को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर कप्तान बना सकते हैं. माना जा रहा है कि उनकी श्रीलंका दौरे के लिए वापसी हो सकती है. धवन इन दिनों टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं और वापसी के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं. वहीं उनके अलावा युज़वेंद्र चहल को उप कप्तान बनाया जा सकता है.
उन्होंने भी वनडे में शानदार प्रदर्शन किया है. हालिया प्रदर्शन पर नज़र डालें तो चहल ने विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 में 9 मैच खेलते हुए 18 विकेट अपने नाम किए है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन उतराखंड के खिलाफ रहा, जब उन्होंने 6 विकेट झटके थे. ऐसे में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए कप्तान बनाया जा सकता है.
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए रजत पाटीदार और विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा को टीम इंडिया (Team India) में मौका मिलने की उम्मीद है. दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल के अलावा घरेलू टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है. रजत ने विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 में 6 मैच में कुल 4अर्धशतक अपने नाम किया था. इसके अलावा पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 315 रन बनाए थे, जबकि जितेश शर्मा ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टी-20 सीरीज़ में खासा प्रभावित किया था. उन्होंने चौथे टी-20 मैच में 35 रनों की तूफानी पारी खेली थी.
श्रीलंका के खिलाफ Team India का संभावित वनडे स्क्वाड
शिखर धवन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रजत पाटिदार, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, युज़वेंद्र चहल (उपकप्तान) वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, अकाशदीप
यह भी पढ़ें: अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले अश्विन के लिए आई बुरी खबर, IPL 2024 Auction में हो गए अनसोल्ड