मयंक अग्रवाल-पुजारा-राहाणे की वापसी, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए घोषित हुई टीम इंडिया, इन 16 खिलाड़ियों को मिला मौका

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
16-member-team-india-probable-squad-against-bangladesh-for-ind-vs-ban test series

IND vs BAN: टीम इंडिया का आगामी शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल खेलना है. फिर टीम श्रीलंका और जिम्बाब्वे दौरा करेगी. वहीं, अब खबर है कि बांग्लादेश भारत दौरा करने वाला है. दोनों टीमों के बीच दो-दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. लेकिन अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल टीम यानी बीसीसीआई ने टीम की घोषणा नहीं की है. ऐसे में चलिए इस लेख के जरिए जानते हैं कि टेस्ट सीरीज (IND vs BAN) के लिए भारत की टीम क्या हो सकती है?

IND vs BAN: इस खिलाड़ी के हाथों में होगी टीम की कमान 

IND vs BAN: Team India

बांग्लादेश के भारत दौरे (IND vs BAN) के शेड्यूल को ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन कहा जा रहा कि सितंबर-अक्टूबर में दोनों टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 के लिहाज से भारत के लिए ये टेस्ट सीरीज बहुत जरूरी होगी. इसलिए भारतीय चयनकर्ता एक मजबूत टीम तैयार करने की कोशिश करेंगें. इसी कड़ी में रोहित शर्मा को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है.

वह भले ही भारत को आईसीसी ट्रॉफी नहीं दिला सके, लेकिन उनकी अगुवाई में टीम इंडिया काफी मजबूत नजर आती है. रोहित शर्मा ने भारत को 112 मुकाबलों में से 82 मैच जिताए हैं, जबकि 26 मुकाबलों में टीम ने हार झेली. इसके आलावा 1 टाई और 2 ड्रॉ रहा है. बता दें कि टीम इंडिया का विनिंग परसेंटेज 73.21 रहा है. ऐसे में सिलेक्टर्स का उनको कप्तान बनाने का फैसला सही हो सकता है.

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

इन खिलाड़ियों की वापसी 

Team India

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs BAN) में धाकड़ बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की वापसी हो सकती है. इन तीनों खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी 2024 में धमाकेदार प्रर्दशन कर कमबैक के लिए दावेदारी ठोकी है. चेतेश्वर पुजारा ने सात मुकाबलों की 11 पारियों में तीन शतक और दो अर्धशतक की मदद से 781 रन जड़े.

इन आंकड़ों के साथ वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. इसके आलावा अजिंक्य रहाणे ने आठ पारियों में 112 रन बनाए हैं. वहीं, मयंक अग्रवाल के बल्ले से दस पारियों में 398 रन निकलें. बात की जाए गेंदबाजी विभाग की तो इसमें कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है.  

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, सरफराज खान, रजत पाटीदार, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज. 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

ajinkya rahane team india Rohit Sharma indian cricket team cheteshwar pujara IND vs BAN IND vs BAN 2024