19 से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, इन 5 फ्लॉप खिलाड़ियों को मिला वापसी का मौका
Published - 29 Aug 2025, 10:09 AM | Updated - 29 Aug 2025, 10:33 AM

टीम इंडिया (Team India) एशिया कप 2025 की तैयारियों में जुड़ चुकी है जो कि इस बार टी20 प्रारूप में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारत की ओर सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगे. जबकि शुभमन गिल कि उपकप्तान के रूप में वापसी हुई है. वहीं दूसरी ओर 19 सितंबर 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत हो रही है. जिसमें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी होगी.
इस सीरीड में 5 साधारण प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. आइए इस वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) के संभावित 15 सदस्यीय दल के बारे जान लेते हैं.
वनडे सीरीज में रोहित-विराट की Team India में वापसी
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया (Team India) की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी. वहीं इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरना है. फ्यूचर टूर प्लान के मुताबिक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज का शुभारंभ होगा.
इस वनडे सीरीज में लंबे समयॉ से मैदान से दूर चल रहे विराट कोहली औडर रोहित शर्मा की वापसी हो सकती है. इन दोनों खिलाड़ियों को आखिरी बार चैंपियन ट्रॉफी में खेलते हुए देखा गया था. उसके बाद विराट-रोहित ने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला.
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया हुई तैयार, गिल-सूर्या की छुट्टी, तो श्रेयस कप्तान
उमरान मलिक और कुलदीप सेन को मिल सकता है मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में चयनकर्ता कुछ नए चेहरों को एंट्री करा सकते हैं. रफ्तार के सौदागर कहे जाने वाले उमरान मलिक की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है. उमरान शानदार लय में दिख रहे हैं. उन्होंने बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार भी बनाया.
वहीं उमरान इंजरी के बाद भी लगातार 150+ Kmph की गति से गेंदबाजी करते दिखे जो एक अच्छे संकेत हैं. ऐसे में चयनकर्ता उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 15 सदस्यीय दल में चुन सकते हैं. बता दें कि उमरान मलिक ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 10 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें 13 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे.
जबकि कुलदीप सेन को भी वापसी का मौका दिया जा सकता है. उन्होंने साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने डेब्यू मैच खेला. जिसमें 2 विकेट लेने में सफल रहे थे. उसके बाद से टीम इंडिया (Team India) में वापसी का मौका नहीं मिला,
इन 3 फ्लॉप ऑल आंउडर के पास होगा बड़ा मौका
वहीं भारतीय चयनकर्ता को हमेशा से ही ऑल रांउडर्स खिलाड़ियों पर फोकस रहा है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ऐसे ऑल रांडर को चांस दिया जा सकता है जो अपने आप को मौका मिलने पर साबित नहीं कर पाए हैं. इस बार उन्हें मौका मिलता है तो वह इश मौके को अपना हाथ से जाने नहीं देना चाहेंगे.
सबसे पहले आईपीएल में कहर बरपाने वाले वेंकटेश अय्यर की करे तो अपने आप को इंटरनेशनल में साबित नहीं कर सके हैं. उन्होंने साल 2022 में भारत के लिए डेब्यू करते हुए 2 वनडे मैच खेले. इस दौरान 12 की खराब औसत से सिर्फ 24 रन ही बना सके.
उनके अलावा शिवम दुबे और दीपक हुड्डा को भी मौका दिया जा सकता है. दोनों खिलाड़ियों के पास बैटिंग और बॉलिंग करने की क्षमता है. लेकिन मौका मिलने पर कुछ खास प्रदर्शन कर नहीं पाए हैं. दुबे ने भारत के लिए 4 वनडे मैच खेले हैं और 10.75 की खराब औसत से 43 रन बनाए हैं. दीपक हुड्डा की बात करें तो आईपीएल में CSK के लिए फ्लॉप साबित हुए. वहीं टीम इंडिया (Team India) के लिए 10 वनडे मैचों की 7 पारियों में सिर्फ 25.5 की औसत से 153 रन ही बना पाए हैं.
के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, वेंकटेश अय्यर, शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और कुलदीप सेन.
डिस्क्लेमर : यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है. इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता. पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें.
IND vs AUS 2025 : वनडे सीरीज का शेड्यूल यहा देखें
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर