अफगानिस्तान से ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, रोहित-कोहली समेत सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम, अक्षर कप्तान

Published - 02 Oct 2025, 10:16 AM

Team India

Team India: अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली आगामी एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम इंडिया (Team India) की 16 सदस्यीय टीम सामने आ गई है। इस टीम में युवाओं को मौका देने के साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।

चयनकर्ताओं ने इस युवा टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी के लिए अक्षर पटेल पर दांव लगाने का मन बनाया है, जो दर्शाता है कि भारतीय चयन समिति नेतृत्व के मोर्चे पर विकल्पों को खुला रखना चाहती है। इस श्रृंखला को भारत की अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों के लिए एक परीक्षा की तरह देखा जा रहा है।

अफगानिस्तान दौरे के लिए Team India का नया दल

टीम इंडिया (Team India) ने जून 2026 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम की रूपरेखा तैयार कर ली है। इस बार चयनकर्ताओं ने एक बड़ा कदम उठाते हुए रोहित शर्मा और दिग्गज विराट कोहली समेत सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है। ऐसे में पूरी जिम्मेदारी नए खिलाड़ियों पर होगी।

यही नहीं, इस युवा टीम इंडिया (Team India) का नेतृत्व करने के लिए चयनकर्ता ऑलराउंडर अक्षर पटेल की ओर देख रहे हैं। संभवतः अक्षर के कंधों पर टीम की कप्तानी का भार सौंपा जा सकता है। युवा टीम चुनने के साथ ही भारतीय चयनकर्ताओं ने बता दिया है कि वो अब भविष्य की ओर देख रहे हैं और नई प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौका देना चाहते हैं।

टीम में शुभमन गिल के अनुभव के साथ ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा बल्लेबाजों को जगह मिल सकती है। जो सामंजस्य के साथ टीम को जीत की ओर ले जाएंगे। वहीं गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप सिंह, मोहसिन खान और रवि बिश्नोई जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी जिम्मेदारी निभाते दिख सकते हैं। इस टीम का मकसद सिर्फ अफगानिस्तान को हराना ही नहीं, बल्कि नए खिलाड़ियों को तैयार करना भी है।

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6,6..... वनडे में भारतीय खिलाड़ियों ने तोड़ा अंग्रेजों का गुरुर, 50 ओवर में 506 रन ठोक इंग्लैंड के 498 को छोड़ा पीछे

अक्षर पटेल को कप्तानी की जिम्मेदारी!

टीम इंडिया (Team India) की कमान इस बार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को सौंपे जाने की पूरी संभावना है। दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अक्षर पटेल ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी की है। इस दौरान उनकी पैनी नजर और टीम को टैकल करने की खूबियों की वजह से चयनकर्ता उनसे प्रभावित भी हुए थे।

इसके अलावा, अक्षर आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी उपयोगी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनके लिए यह कप्तानी का शानदार मौका हो सकता है, जहां वे युवा खिलाड़ियों को नेतृत्व देंगे और खुद भी नए रोल में अनुभव हासिल कर पाएंगे।

जून 2026 में होगी 3 मैचों की वनडे सीरीज

टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान के बीच एक टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज जून 2026 में खेली जाएगी। इसके लिए अफगानिस्ता की टीम भारत का दौरा करेगी। क्रिकेट कैलेंडर के लिहाज से यह सीरीज अहम मानी जा रही है क्योंकि अगले साल भारत को कई बड़े टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेना है। ऐसे में चयनकर्ता चाहते हैं कि युवा खिलाड़ी पहले से अनुभव जुटा लें।

अफगानिस्तान की टीम हाल के वर्षों में वनडे फॉर्मेट में लगातार बेहतर प्रदर्शन करती आ रही है। उनके पास राशिद खान, मोहम्मद नबी और इब्राहिम जादरान जैसे खिलाड़ी हैं जो भारत जैसी टीम के खिलाफ चुनौती पेश कर सकते हैं। यही वजह है कि भारतीय चयनकर्ताओं ने इस सीरीज को एक प्रयोगशाला की तरह इस्तेमाल करने का फैसला लिया है।

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित 16 सदस्यीय टीम

अक्षर पटेल (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अनिकेत वर्मा, आशुतोष शर्मा, अर्शदीप सिंह, मोहसिन खान, रवि विश्नोई, मुकेश कुमार, नितिश कुमार रेड्डी और विपराज निगम।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका के साथ होने वाली ODI सीरीज के लिए कप्तान-उपकप्तान फिक्स, इन 2 खिलाड़ियों को BCCI सौंप रही कमान

Tagged:

Virat Kohli team india Rohit Sharma IND vs AFG afganistan cricket team axar patel ODI Cricket Afganistan

टीम इंडिया और अफगानिस्ता के बीच वनडे सीरीज अगले साल जून (2026) में खेलनी है।