आगामी ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया, 1-2 नहीं कुल 7 बुढ़ें खिलाड़ियों की वापसी
Published - 06 Sep 2025, 08:24 AM | Updated - 06 Sep 2025, 08:27 AM

एशिया कप 2025 के बाद टीम इंडिया (Team India) अगला मिशन ऑस्ट्रेलिया का दौरा होगा. जहां दोनों टीमों के बीच अक्टूबर में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में स्टार खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है जो चैंपियंस ट्रॉफी से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियाय के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो सकती है. उनके अलावा स्टार बल्लेबाज किंग कोहली को एक बार फिर मैदान पर देखा जा सकता है. इनके अलावा कुछ प्लेयर ऐसे भी जो लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) में वापसी का सपना देख रहे हैं. उन उम्रदराज खिलाड़ियों को भी स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.
Team India: ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज विराट-रोहित जमाएंगे रंग
टीम इंडिया (Team India) अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगी. जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया 19 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे. इस सीरीज में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित की वापसी हो सकती है. दोनों खिलाड़ियों को टीम इंडिया के लिए खेले काफी समय हो गया है। फैंस दोनों को एक साथ मैदान पर खेलता देखने के बड़े बेताब है.
आखिरी बार दोनों विराट-रोहित को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में देखा गया था. एक बार फिर यह जोड़ी क्रिकेट प्रेमियों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. साल 2027 में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप से पहले रोहित शर्मा की फिटनेस पर बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह है. जिसे वों इस इस वनडे सीरीज में हटाना चाहेंगे. रोहित पिछले 7 वनडे में कोई बड़ा स्कोर नहीं कर पाए हैं. उनकी कोशिश होगी ऑस्ट्रेलिया में रन बनाए जाए.
केएल राहुल-सिराज और शमी को मिल सकता है मौका
ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर हराना किसी भी टीम को आसान नहीं रहा है. होम कंडीशन में कंगारू टीम हमेशा हमलावर रहती है. ऐसे में अजीत अगरकर वनडे सीरीज के लिए अपने सीनियर और अनुभवी खिलाड़ियों को स्क्वाड में चुन सकते हैं. केएल राहुल का वनडे में 49 का औसत है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मैच खेले हैं. जिसमें 61 की औसत से 700 से अधिक रन बनाए हैं.
वहीं गेंदबाजी की बात करे तो मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है. वह अपनी इंजरी से रिकवरी कर चुके हैं. दलीप ट्रॉफी में ईस्ट जोन की ओर से खेल रहे हैं. उनकी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है. उनके अलावा भारत के लिए 44 टेस्ट में 77 विकेट ले चुके मोहम्मद सिराज को भी चुना जा सकता है.
चहल और भुवनेश्वर की भी चमक सकती है किस्मत
स्विंग के सल्तान कहे जाने वाले 35 वर्षीय भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) अच्छी लय में दिख रहे हैं. उन्होंने यूपी टी20 लीग 2025 में धमाकेदार बॉलिंग कर टीम इंडिया (Team India) में वापसी की आस बढ़ा दी है. उन्होंने 10 मैच खेले हैं. 35.3 ओवर्स गेंदबाजी की है. इस दौरान 17 की औसत से 213 गेंदों में 238 रन खर्च किए. इश दौरान 14 विकेट लेने भी सफल रहे. जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि उनकी साल 2022 के बाद वापसी हो सकती है.
उनके अलावा टी20 में सबसे मुश्किल गेंदबाजों में एक युजवेंद्र अपने करियर के आखिरी दौरे में हैं. उनकी 35 साल की उम्र में 2 साल बाद वनडे प्रारूप में वापसी हो सकती है. चहल ने भारत के लिए 72 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 121 विकेट अपने नाम किए. ऐसे में चयनकर्ता उन्हें एक बार वापसी का चांस जरूर देना चाहेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड
टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युदवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार
AUS vs IND 2025 : यहां देखें पूरा शेड्यूल
क्रमांक | मैच प्रकार | तारीख (IST) | स्थल (हिंदी में स्टेडियम का नाम) |
---|---|---|---|
1 | पहला वनडे | 19 अक्टूबर 2025 | पर्थ स्टेडियम, पर्थ |
2 | दूसरा वनडे | 23 अक्टूबर 2025 | एडिलेड ओवल, एडिलेड |
3 | तीसरा वनडे | 25 अक्टूबर 2025 | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG), सिडनी |
4 | पहला टी20I | 29 अक्टूबर 2025 | मैनुका ओवल, कैनबरा |
5 | दूसरा टी20I | 31 अक्टूबर 2025 | मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG), मेलबर्न |
6 | तीसरा टी20I | 2 नवम्बर 2025 | बेल |