टी20 सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया जाने वाली 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई स्पष्ट, जायसवाल-अय्यर-सिराज की वापसी

Published - 03 Oct 2025, 02:37 PM | Updated - 03 Oct 2025, 02:40 PM

Team India

Team India: भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम (Team India) को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहां टीम को टीम वनडे और 5 T20 मुकाबले खेलने हैं।

रिपोर्ट्स की माने तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की T20 श्रृंखला के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम तैयार कर ली है। चलिए आपको बताते हैं इस सीरीज में किन खिलाड़ियों को भारतीय टीम (Team India) में जगह मिल सकती है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कब खेलनी है Team India को T20 सीरीज?

भारतीय टीम (Team India) के ऑस्ट्रेलिया के दौरे की बात की जाए तो इस दौरे पर भारत को पांच T20 और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं। वनडे मैच की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी। इसके बाद भारत पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेलेगा जिसकी शुरुआत 29 अक्टूबर से होगी।

पहला T20 मुकाबला कैनबरा के मैदान पर खेला जाएगा। तो वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला 8 नवंबर से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाना है। इसी सीरीज के लिए भारत की T20 टीम का ऐलान हो गया है। चलिए आपको बताते हैं किन खिलाड़ियों को इस सीरीज में जगह मिल सकती है।

सूर्यकुमार यादव होंगे टीम के कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज की बात की जाए तो इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव ही करते हुए नजर आ सकते हैं। क्योंकि कप्तानी में फिलहाल कोई भी बदलाव की गुंजाइश दिखाई नहीं दे रही है। सूर्या काफी अच्छी कप्तानी कर रहे हैं और उनकी कप्तानी में हाल ही में भारतीय टीम (Team India) ने एशिया कप का खिताब भी जीता है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में भारतीय टीम के उप कप्तान की बात की जाए तो अक्षर पटेल को T20 सीरीज में उप कप्तान बनाया जा सकता है क्योंकि शुभमन गिल का प्रदर्शन एशिया कप में अच्छा नहीं था, ऐसे में उप कप्तानी में अक्षर पटेल को कमान सौंपी जा सकती है।

यह भी पढ़ें : अहमदबाद टेस्ट के साथ ही दिल्ली टेस्ट के लिए प्लेइंग XI आई सामने, साई-रेड्डी होंगे बाहर, ये 2 खिलाड़ियों की होगी एंट्री

अय्यर-जायसवाल की हो सकती है टीम में वापसी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली T20 श्रृंखला में भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो इस सीरीज के लिए टीम से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है। अय्यर ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे मुकाबले में शानदार शतक जड़ा है और T20 टीम में वापसी के लिए दरवाजा खटखटा दिया है।

इसके अलावा भारतीय टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल जिन्हें एशिया कप के लिए भारत की टीम में नहीं चुना गया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में उन्हें चुना जा सकता है। क्योंकि गिल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, ऐसे में जायसवाल को एक बार फिर से भारत की T20 टीम में खेलने का मौका मिल सकता है।

T20 टीम में इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की T20 श्रृंखला में भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो सलामी बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी

यह भी पढ़ें : इन 2 बल्लेबाजों के लिए केएल राहुल का शतक बना काल, अब अगले 5 साल तक नहीं खेल पाएंगे टीम इंडिया

नोट: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ है. इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

team india shreyas iyer yashasvi jaiswal jasprit bumrah ind vs aus cricket news

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच t20 सीरीज 29 अक्टूबर से खेली जाएगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज खेली जानी है।