साऊथ अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, नए कप्तान की अगुवाई में मैदान पर उतरेगी टीम

Published - 07 Jul 2025, 12:41 PM | Updated - 07 Jul 2025, 01:12 PM

South Africa

India vs South Africa: इंग्लैंड और भारत (England vs India) के बीच खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज रोमांचक मोड पर आ गई है। एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने श्रृंखला में जोरदार वापसी की। लीड्स टेस्ट के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय खिलाड़ी शानदार लय में दिखाई दिए, जिसके चलते उनकी खूब वाहवाही हुई।

इस बीच अब फैंस के बीच दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया पर चर्चाएं शुरू हो गई है। उम्मीद की जा रही है कि इस श्रृंखला में टीम नए रंग में नजर आएगी। भारतीय चयनकर्ता टीम में कप्तान से लेकर उपकप्तान तक कई बदलाव कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि India vs South Africa सीरीज में भारत की टीम कैसी हो सकती है?

India vs South Africa: साउथ अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

भारतीय टीम (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसका समापन 4 अगस्त को होगा। 31 जुलाई से द ओवल में दोनों टीमें इस मैच के लिए आमने-सामने होगी। इसके बाद भारत को वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना है। वहीं, साल के आखिरी आखिरी में उसकी टक्कर अफ्रीकी टीम से होगी, जहां दोनों के बीच वनडे और टी20 सीरीज का आयोजन किया जाएगा।

इसकी मेजबानी की जिम्मेदारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सौंपी गई है। हालांकि, इसके शुरू होने से पहले ही टीम को लेकर चर्चाएं होने लगी है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिहाज से ये श्रृंखला भारत के लिए बेहद अहम है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति और हेड कोच गौतम गंभीर टीम में कई बड़े बदलाव कर सकते हैं।

India vs South Africa: इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तान

अनुभवी भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टी20 के बाद टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। मई 2025 में सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर उन्होंने इस बात की जानकारी दी। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे।

ऐसे में बीसीसीआई अपना नया कप्तान दक्षिण अफ्रीका पर आजमा सकता है। भविष्य को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी दे सकता है। इंग्लैंड दौरे पर बतौर कप्तान वह कमाल के नजर आए थे। इस दौरान वह प्रशंसकों के दिलों में अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ने में भी सफल रहे।

India vs South Africa: इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली और रोहित शर्मा शुभमन गिल की कप्तानी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। टेस्ट और टी-20 से संन्यास के बाद इन दोनों खिलाड़ियों का ध्यान वनडे क्रिकेट पर है। कहा जा रहा है कि ये दोनों धाकड़ बल्लेबाज आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक इस फॉर्मेट में खेलते नजर आ सकते हैं।

ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली इस बीच कोई भी वनडे मैच मिस नहीं करना चाहेंगे। उनके अलावा तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा समेत कई युवा खिलाड़ियों को India vs South Africa में मौका मिल सकता है।

South Africa के खिलाफ भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

India vs South Africa वनडे सीरीज का शेड्यूल

मैचदिनांकसमयस्थान (स्टेडियम)शहर
पहला ODIरविवार, 30 नवंबर 202513:30 ISTJSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्सरांची
दूसरा ODIबुधवार, 3 दिसंबर 202513:30 ISTशहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियमरायपुर
तीसरा ODIशनिवार, 6 दिसंबर 202513:30 ISTडॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियमविशाखापट्टनम

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर