वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स, करीब 7 साल बाद इस भारतीय खिलाड़ी की वापसी

Published - 02 Sep 2025, 04:07 PM | Updated - 02 Sep 2025, 04:29 PM

16 Member Team India Fixed For West Indies Test Series Return Of This Indian Player After Almost 7 Years

Team India: भारतीय टेस्ट टीम को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया मौजूदा समय में एशिया कप की तैयारी में लगी है। इस टूर्नामेंट के बाद से टीम इंडिया का शेड्यूल काफी बिजी है। टेस्ट टीम को अब इंग्लैंड के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलनी है।

भारतीय टीम (Team India) और वेस्टइंडीज टीम (West Indies Team) के बीच में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए 16 खिलाड़ियों की टीम लगभग फाइनल हो गई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 7 साल के बाद एक भारतीय खिलाड़ियों का वापसी का मौका मिल सकता है। कौन है ये खिलाड़ी? वेस्टइंडीज के खिलाफ कैसी हो सकती है टीम इंडिया की स्क्वाड? जानिए....

एशिया कप खेलने गए हैं ये 9 खिलाड़ी, लेकिन West Indies टेस्ट सीरीज में कोच गंभीर ने इन्हें लेने से कर दिया मना

West Indies के खिलाफ शुभमन गिल करेंगे Team India की कप्तानी

भारत और वेस्टइंडीज (West Indies Team) के बीच में दो मैचों की टेस्ट सीरीज अक्टूबर में खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर और दूसरा मैच 10 अक्टूबर को खेला जाना है। इन दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए शुभमन गिल को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है।

गिल को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी थमाई गई थी। जिसके बाद से माना जा रहा है कि टेस्ट सीरीज में वो ही टीम की कप्तानी करते दिखाई देंगे।

7 साल बाद इस खिलाड़ी की होगी Team India में वापसी

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम (Team India) के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है। हार्दिक को साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी सीरीज में मौका मिला था। इसके बाद से वो सिर्फ लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में टीम का हिस्सा हैं।

इसके बाद से वो टेस्ट टीम से बाहर हैं। हार्दिक ने भारतीय टीम के लिए अब तक 11 टेस्ट मैचों में 532 रन बनाए हैं। जिसमें एक सेंचुरी और 4 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। साथ ही 17 विकेट भी हासिल किए हैं।

श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की हो सकती है Team India में वापसी

इस सीरीज में यश्स्वी जायसवाल और केएल राहुल को सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी मिल सकती है। नंबर-3 पर कप्तान शुभमन गिल को मौका मिल सकता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है।

अभिमन्यु ईश्वरन को इस सीरीज में डेब्यू का मौका मिल सकता है। साथ ही ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को भी टीम में मौका मिल सकता है। इस सीरीज में गेंदबाजी की बात करें, तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पर तेज गेंदबाजी का दारोमदार होगा। वहीं, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल स्पिन की जिम्मेदारी निभा सकते हैं।

West Indies Team के खिलाफ संभावित स्क्वाड-

यशस्वी जायसवाल , केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा

Team India बनाम West Indies शेड्यूल-

टेस्ट

तारीख

वेन्यू

पहला टेस्ट2-6 अक्टूबरनरेंद्र मोदी स्टेडियम
दूसरा टेस्ट10-14 अक्टूबरअरुण जेटली स्टेडियम

डिसक्लेमर- वेस्टइंडीज (West Indies Team) के खिलाफ अभी टीम (Team India)का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन घरेलू मैदान पर ये सीरीज आयोजित होनी है। ऐसे में इन 16 खिलाड़ियों को स्क्वाड में सेलेक्टर्स द्वारा मौका मिलने की उम्मीद है। लेकिन ये एक संभावना है। ये टीम एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर तैयार की गई है।

ये भी पढ़ें- शुभमन (कप्तान), पंत (उपकप्तान), हर्षित, श्रेयस, अक्षर..., वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम फिक्स

Tagged:

indian cricket team team india hardik pandya IND vs WI
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

भारतीय टीम ने शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है। ये सीरीज 2-2 पर समाप्त हुई है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच में 100 मैच खेले गए हैं। जहां पर टीम इंडिया को 23 टेस्ट में जीत और 30 टेस्ट में हार मिली है। वहीं, 47 मैच ड्रॉ रहे हैं।